जगदलपुर
भारत पंथनिरपेक्ष राष्ट्र, मानवता ही पहला धर्म-संजय पाण्डेय
भारत स्काउट्स एवं गाइडस् छ.ग.के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव और मुख्य सचिव कैलाश सोनी जी के निर्देशानुसार दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को भारत स्काउट्स एवं गाइडस् जिला संघ बस्तर द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना सभा एमएलबी कन्या क्र-2 जगदलपुर में किया गया। जिसमें जिला संघ बस्तर के जिला मुख्य आयुक्त श्री संजय पाण्डे जी , जिला आयुक्त सह पदेन जिला शिक्षा अधिकारी बी.आर.बघेल जी , जिला आयुक्त गाइड श्रीमती सुधा परमार एवं पूर्व डी.ओ.सी. महेश देवांगन की गरिमामयी उपस्थिति में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन संपन्न हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं लार्ड बेडेन पावेल जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यापर्ण कर किया गया, स्काउटिंग परंपरा अनुसार स्कार्फ द्वारा संजय पाण्डे जी का स्वागत जे.पी.पाठक डी टी सी स्काउट द्वारा, बघेल जी का स्वागत दसरु यादव डी ओ सी स्काउट द्वारा, सुधा परमार का स्वागत मीरा हिरवानी डी ओ सी गाइड द्वारा एवं महेश देवांगन का स्वागत गोपेन्द्र शार्दुल द्वारा किया गया। बी. आर.बघेल जिला शिक्षा अधिकारी पड़े जिला कमिश्नर स्काउट द्वारा उद्बोधन में स्काउट्स एवं गाइडस् के अनुशासन बद्ध रहते हुए कार्य करने की शैली की तारीफ की।
उद्बोधन सत्र में महेश देवांगन भूतपूर्व डीओसी स्काउट द्वारा अपने कार्यकाल में किये कार्यों का उदाहरण देते हुए स्काउटिंग को और प्रेरणा दायक बनाने तैयार रहने कहा गया,
जिला मुख्य आयुक्त संजय पाण्डेय द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है जहाँ विभिन्न धर्म संप्रदाय के लोग निवासरत हैं देश कि अक्षुणता को बचाने हेतु हम महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन पर सर्वधर्म प्रार्थना कर देश में सभी धर्मों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हैं साथ है स्काउटिंग के जरिये समाज में आज के दिन स्वच्छता कार्य कर एवं किसानों और जवानों का सम्मान कर दोनों पुण्य आत्माओं को नमन करते हैं, कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त दशरू राम यादव जी के द्वारा अतिथियों के द्वारा समय देने पर आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन लिलेश देवांगन सह जिला सचिव द्वारा किया गया, उद्बोधन पश्चात् प्रार्थना की गई जिसमें बौद्ध , हिन्दू, ईसाई, मुस्लिम एवं सिक्ख धर्म के अनुयायीयों द्वारा अपने धर्म की प्रार्थना की गई !
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मनोज महापात्र जिला सचिव स्काउट गाइड विभिन्न स्कूलों गिरधर रावटे, अनिल शुक्ला, बृजेश्वरी पोद्दार, भूमिका निषाद, निशा साहू, जयंती लोहाना, कंचनविश्वकर्मा ,तनुल गुप्ता, नीरज मरावी, ज्योति तिग्गा, मालती पोर्ते,सुनिता डहरिया, जुलेखा शाह सहित स्काउटर गाइडर तथा एन.सी.सी.के अधिकारी एवं एन सी सी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे
यह जानकारी मनोज महापात्र जिला सचिव स्काउट गाइड ने दी।