जगदलपुर
जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्तायुक्त सुनिश्चित करें- कलेक्टर हरिस एस.
जगदलपुर, 02 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर हरिस एस. ने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों को तकनीकी मापदंडों के अनुरूप गुणवत्तायुक्त सुनिश्चित करें। हर घर जल योजना के तहत प्रत्येक घर में नल कनेक्शन के द्वारा जलापूर्ति के पश्चात ही सम्बन्धित बसाहट को जल प्रदाय प्रमाणन पत्र प्रदान किया जाए। कलेक्टर हरिस मंगलवार को कलेक्टोरेट के आस्था कक्ष में जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के प्रगतिरत कार्यों को जल्द पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के प्रगतिरत उच्चस्तरीय जलागार निर्माण एवं सोलर पंप स्थापना कार्य को शीघ्र ही पूर्ण कर ग्रामों में जल प्रदाय आरंभ करने हेतु निर्देशित किया। वहीं स्रोतविहीन ग्रामों में सर्वे कार्य पूर्ण कर स्रोत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य में प्रगति नहीं लाने वाले ठेकेदारों को 15 दिन का नोटिस देकर कार्य निरस्त करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही विद्युत कनेक्शन के कारण लंबित कार्यों को उचित कार्यवाही कर हर घर जल योजना को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले के विकासखण्डवार सोलर पंप स्थापना, टंकी, पाईप लाईन,जल प्रदाय योजनाओं में विद्युत कनेक्शन,एफएचटीसी आदि की पूर्ण जानकारी ली तथा कार्यों को शीघ्र पूर्ण किए जाने कहा। बैठक के दौरान कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एचएस मरकाम और विभाग के सभी एसडीओ, उप अभियंता, कोर्डिनेटर तथा मेकेनिकल खण्ड के अधिकारी एवं क्रेडा के अधिकारी उपस्थित थे।