बकावंड। संभाग स्तरीय बाल विज्ञान मेला जगदलपुर के जगतु माहरा शाउमा विद्यालय में गुरुवार को आयोजित किया गया। जिसमे बकावंड ब्लाक के प्रतिभाशाली प्रतिभागियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर अपना लोहा मानवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोन स्तरीय बाल विज्ञान मेला का आयोजन एससीईआरटी, जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया। जिसमे संभाग स्तर पूर्व माध्यमिक शाला बीजागुड़ा के छात्र गुड्डू बघेल के मेथेमेटिकल मॉडल को जोन स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसी प्रकार से केजीबीवी की छात्रा कु दीपा नाग ने अपशिष्ट प्रबंधन पर मॉडल के साथ भाग लिया और द्वितीय स्थान प्राप्त किये। वहीं शाउमवि डोडरेपाल की छात्रा कु सीमा भारती के नेचुरल फार्मिंग मॉडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चयनित प्रतिभागी 15 अक्टूबर को राज्य स्तरीय बाल विज्ञान मेला में भाग लेंगे। विजेता बच्चों के मेंटर के रूप में श्रीमती निशा साहू, श्रीमती सुनीता नाग, शकुंतला कुजूर, हेमलता ध्रुव व चंद्रशेखर नायडू का मार्गदर्शन रहा। बच्चों के इस उपलब्धि पर डीईओ बीआर बघेल, बीईओ श्रीनिवास मिश्रा, बीआरसी सोनसिंह बघेल आदि ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।