• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

जल जगार महोत्सव में शामिल हुआ एनएसएस स्वयंसेवक विपीन कुमार

By on Oct 9, 2024 in जगदलपुर, बस्तर

जगदलपुर :-राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित होने वाला राष्ट्रीय स्तर का योजना है। छत्तीसगढ़ शासन शासन उच्च शिक्षा विभाग के एन.एस.एस. के कार्यक्रम समन्वयक बस्तर डॉ.डी. एल. पटेल, जिला संगठन श्रीमती मौसमी विश्वास एवं कार्यक्रम अधिकारी चंद्रप्रकाश यादव सर के मार्गदर्शन से धमतरी में हुआ जल जगार महाउत्सव दिनांक05-06th अक्टूबर 2024 को शासकीय काकतीय स्नात. महाविद्यालय जगदलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विपीन कुमार ने बस्तर जिले का विधायक बनकर जल विधानसभा में बस्तर को नेतृत्व किया जिसमें विपीन कुमार ने बस्तर जिला में हो रहे पानी की समस्या को जल विधानसभा में रखा। विपीन कुमार द्वारा जल विधानसभा में पूछे गए प्रश्न
1. बस्तर जिले में स्थित एक गांव जैबेल में पीने के पानी की समस्या इतनी अधिक है कि गांव में पीने के पानी की कमी साफ देखी जा सकती है वहां के निवासी इतने मजबूर हैं कि उन्हें पीने के लिए खरे और आयरन युक्त पानी का उपयोग करना पड़ रहा है जिससे उनमें कई सारी बीमारियों के लक्षण साफ देखे जा सकते हैं तो इस समस्या का समाधान कैसे किया जा सकता है ?

2.बस्तर में स्थित एक पर्यटन स्थल बीजाकासा जो कि अपनी एक समस्या से जूझ रही है बीजाकासा में गर्मियों में पानी की इतनी अधिक समस्या होती है कि लोगों को पीने के पानी की कमी के कारण कहीं कि.मी. दूर पैदल जाना पड़ता है जिसके कारण यहां के लोगों का जीवन दुश्वार हो गया है तो यहां के लोगों के पीने के पानी की समस्या को कैसे दूर किया जा सकता है?
3. भारत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन ,हर घर जल योजना और कई सारे जल योजना की शुरुआत हुई, इस योजना के तहत हर घर पीने योग्य पानी का प्राप्त होना है। लेकिन बस्तर के कई नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आदिवासी निवास करते हैं, वहां के आदिवासियों को पीने योग्य पानी नहीं मिलता, वहां के निवास आदिवासी कुआं, तालाब और झरने का पानी पीते हैं, जिसके कारण वहां के बच्चे, माताएं और बुजुर्ग बीमार से पीड़ित रहते हैं। तो उस नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निवास आदिवासी को पीने योग्य जल प्रदान करने के लिए क्या करना चाहिए ?
इन सभी प्रश्नों को धमतरी में हो रहे जल जगार महाउत्सव के जल विधानसभा के द्वारा इसके समाधान के लिए मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय की समक्ष प्रस्ताव रखा गया।

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • सतनामी समाज जिला बस्तर के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी ने ली शपथ

  • संसद के शीतकालीन सत्र का हुआ आगाज, प्रथम दिन बस्तर सांसद ने कार्पोरेट मंत्री से किया प्रश्न

  • इंद्रावती नदी पर बन रहे ब्रिज को लेकर प्रवीर वार्ड के 20 परिवारों की बड़ी मुसीबतें

  • 7 सूत्री मांगू को लेकर बस्तर संभाग के मसीह समाज के लोगों ने किया विशाल आम सभा

  • भाजपा ने सदस्यता अभियान के बाद अब बूथ अध्यक्ष चुनाव,लोहण्डीगुड़ा मंडल के तोयर शक्ति केन्द्र में नये बूथ अध्यक्ष,कार्यकारणी का गठन

  • जल जीवन मिशन के माध्यम से पुसपाल के हर घर पहुंचा जल, ग्रामीणों ने हर्षित होकर कहा सरकार की पहल सराहनीय