जगदलपुर
*बस्तर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज जगदलपुर की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक संपन्न*
*बस्तर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज जगदलपुर सभागार में हुई प्रथम कार्यकारिणी की हुई बैठक*
*हमारी 21 सूत्रीय कार्य योजनाएं तैयार — श्याम सोमानी*
*चेंबर के कार्य को सुचारू रूप से चलने हेतु समिति निर्माण — श्याम सोमानी*
जगदलपुर — बस्तर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज जगदलपुर की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक चेंबर सभागार में बुधवार को संपन्न हुई। इस बैठक में 21 सूत्रीय कार्य योजनाएं एवं चेम्बर के कार्य को सुचारु रूप से चलाने हेतु समिति का भी निर्माण किया गया है। समिति मे कोर कमेटी जिसमें पूर्व अध्यक्ष एवं पदाधिकारी मंडल को रखा गया है। मानस भवन निर्माण समिति, सदस्यता वृद्धि अभियान समिति, संविधान संशोधन समिति,शहरी विकास एवं राजस्व समस्या निवारण समिति, जीएसटी एवं आयकर सलाहकार समिति, सामूहिक बीमा योजना एवं सलाहकार समिति, ट्रांजिट हॉस्टल व्यवस्था समिति, मेडिकल कैंप समिति, चेंबर समाचार प्रकाशन समिति, वेबसाइट निर्माण कंप्यूटर प्रशिक्षण व्हाट्सएप ग्रुप निर्माण समिति, व्यक्तिगत विकास कार्यक्रम बिजनेस मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट प्रतिभा सम्मान और व्यापारिक सम्मान समिति, ट्रेड फेयर समिति, बिजनेस टूर प्रोग्राम समिति, सदस्यों की आवश्यकता अनुसार कर्मचारी नियुक्ति समिति, राष्ट्रीय पर्व धार्मिक एवं सामाजिक नशा मुक्ति अभियान, खेल एवं मनोरंजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग अभ्यास, कवि सम्मेलन आयोजन,प्याऊ संचालन, वृक्षारोपण कार्यक्रम समिति, गौशाला निर्माण एवं संचालन समिति, विवाद निवारण समिति, औद्योगिक विस्तार सहयोग समिति, एंबुलेंस शव वाहन,मरचूरी संचालन समिति एवं न्यायालय और कर अधिवक्ताओं और विशेषज्ञों का पैनल समिति का निर्माण किया गया है।चेंबर अध्यक्ष श्याम सोमानी ने कहा नई सोच, दृढ़ संकल्प, सार्थक प्रयास के माध्यम से हमारी 21 सूत्रीय कार्य योजनाएं तैयार किए गए हैं। जिसमें चेम्बर को छत्तीसगढ़ शासन से प्राप्त भूमि पर एक बहुउद्देशीय भवन का निर्माण, जिसका सामाजिक एवं अन्य कार्यों में उपयोग होगा जिसमें चेम्बर सदस्यों को प्राथमिकता होगी। बस्तर जिला और शहर जगदलपुर के भू स्वामियों के राजस्व समस्या के सरलीकरण हेतु समुचित प्रयास करना,सर्व सुविधा युक्त जिसमें ऑक्सीजन वेंटीलेटर एवं अन्य उपकरणों से युक्त एम्बुलेंस की सेवा हेतु तैयारी पूर्ण कर ली गई है उसे मूर्त रूप देंगे एवं संचालित शव वाहन, मरचूरी बॉक्स जैसी सुविधा का बेहतर संचालन सुनिश्चित करना, सदस्यों के लिए कर्मकार उपलब्ध कराने हेतु एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां आपकी आवश्यकता अनुसार कर्मचारी उपलब्ध कराए जाएंगे इससे आंचलिक रोजगार भी उपलब्ध होगा और कर्मचारियों के स्थायित्व की स्थिति भी निर्मित होगी। चेंबर भवन में ही ट्रांजिट हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराना बाहर से आने वाले व्यापारियों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। आयकर एवं जीएसटी की समस्या एवं जानकारी हेतु स्थानीय स्तर एवं अन्य जिला मुख्यालयों और बड़े क़स्बाई क्षेत्र में सेमिनार व्यक्तित्व विकास हेतु कार्यशाला आयोजित करना जिसमें विशेषज्ञों की उपस्थिति होगी। सेवाभावी संस्थाओं और अस्पतालों के सहयोग से चिकित्सा शिविरों का आयोजन जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति होगी। बिजनेस टूर का आयोजन, शारीरिक मानसिक फिटनेस हेतु योगा, खेल, पौधारोपण,सांस्कृतिक आयोजन प्याऊ संचालन, प्रतिभा सम्मान, होली मिलन, दीपावली मिलन, राष्ट्रीय पर्वों पर विशेष आयोजन करना, वरिष्ठ सदस्यों की अगुवाई में विवाद निवारण समिति के गठन के साथ अन्य बहु आयामी समितियों का गठन करना और अधिक से अधिक सदस्यों की प्रतिभाओं और सेवाओं का लाभ प्राप्त करना और उसको विस्तार देना,शासन पक्ष के सहयोग से औद्योगिकीकरण मे स्थानीय भागीदारी का विस्तार सुनिश्चित करना वहीं औद्योगिक क्षेत्र निर्माण हेतु भी प्रयास करना,व्यापार मेला का आयोजन, सदस्यता विस्तार के लिए विशेष कार्य योजना के साथ कार्य करना ताकि अधिकाधिक सदस्यों को चेंबर से जोड़ा जा सके, चेम्बर की वेबसाइट का निर्माण जिससे सभी सदस्य वेबसाइट पर समस्त गतिविधियों की जानकारी हासिल कर सके, सभी सदस्यों को किफायती दर पर सामूहिक बीमा के माध्यम से लाभ दिलाना एवं व्यावसायिक बीमा का प्रशिक्षण,सदस्यों को आवश्यकतानुसार कंप्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा,चेंबर द्वारा गौशाला का निर्माण एवं संचालन, चेंबर समाचार पत्रिका का प्रकाशन पुनः प्रारंभ करना, कार्यकाल में एक बार दो दिवसीय अधिवेशन का आयोजन जिसमे विभिन्न विषयों के विशेष योग्यता प्राप्त वक्ताओं का उद्बोधन, सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, सदस्यों की स्थानीय समस्याओं और बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए संभाग के सभी जिला मुख्यालय में चेंबर की स्थानीय इकाई का गठन एवं चेंबर में महिला सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करना हमारी 21 सूत्रीय कार्य योजना में शामिल है।
कुल 149 सदस्यों में 127 सदस्य उपस्थित हुए।
पहली बार महिला सदस्यों की उपस्थिति भी हुई जिसने शशि गुप्ता,आशा डोडिया,सुनीता बोथरा,छाया जैन,रजनी त्रिवेदी उपस्थित थी।
चेंबर में सर्वसुविधा युक्त एम्बुलेंस जो कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ द्वारा प्रदत की जा रही है का संचालन भी प्रारंभ होने जा रहा है।
आगामी 15 अक्तूबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह एवं अतिथियों का नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा।
चेम्बर सदस्यता शुल्क में संशोधन हुआ है जो इस प्रकार है। तीन वर्ष हेतु 1500 रूपये ,आजीवन (10 वर्ष )3500 रूपये ,सूक्ष्म एवं लघु उद्योग हेतु 7000 रूपये और मध्यम एवं वृद्ध उद्योग तथा प्राइवेट लिमिटेड एवं लिमिटेड कंपनियां के लिये 11000 रुपए निर्धारित की गई है।
जूनियर चेम्बर ऑफ़ कामर्श की सदस्यता की अधिकतम आयु सीमा जो पहले 32 वर्ष थी उसे बढ़ाकर 37 वर्ष की गई है।
संविधान संशोधन समिति का गठन वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शुक्ला के नेतृत्व में किया जाएगा एवं चेंबर सदस्यों के विधिक सलाह हेतु ललित अग्रवाल को मनोनीत किया गया है। चेंबर वेबसाइट के लिए डॉ राम राकेश, चेम्बर पत्रिका के संपादक एवं चेम्बर मिडिया प्रभारी के लिये संग्राम सिंह राणा को नियुक्ति किया गया है।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री नव रतन जलोटा एवं आभार मंत्री गजेंद्र चांडक ने किया।
इस बैठक में मुख्य रूप से रेख चंद जैन, संतोष बाफना,जतिन जायसवाल,दीपक भानुशाली, कमल सेट्टी,सतपाल शर्मा, संतोष जैन,राजकुमार दंडवानी, श्रीधर मद्दी, शैलेंद्र भदोरिया, श्रीपाल तातेड , पुखराज बोथरा, भंवर बोथरा, किशोर पारख,ऋषि हेमानी,संपत झा, अशोक अरोरा, अनुराग अग्रवाल,सुरेंद्र चांडक, संजय शुक्ला, संग्राम सिंह राणा, मनीष पारख,गौतम लुक्कड़,नंदकुमार भदोरिया,धरम चंद शर्मा,परेश पांडेय,संजीव कुमार,अनिल मालवीय, धर्मेंद्र चौहान,लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, राहुल पारख,अनूप जैन,निर्मल लोढा,सूरज कश्यप,अनिल लुक्कड़, शिवनारायण चांडक,के.एस,राजपूत,पंकज सिंघल, सुनील दंडवानी,सिखर मालू,बृजेश शर्मा, शंकर लाल गुप्ता,रामचंद्र गुप्ता,जयेश संघाणी, महावीर लक्कड़,विवेक जैन, वसीम अहमद, गुरदीप सिंह सूरी, नरेंद्र मोतीवाला,मनीष मूलचंदानी,संजीव कपूर, नरेंद्र जैन, जयंत राव नायडू, संपत झा,एन. आर. कर, जितेंद्र पाल सिंह अहलूवालिया, श्रीचंद लूनिया सहित चेंबर के सदस्य उपस्थित थे।