– मंत्री लखनलाल देवांगन ने 04 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का किया भूमिपूजन…
– आवास मेला में प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने आवास मेला में 320 हितग्राहियों को आवास पूर्णता एवं नवीन स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया…
– पक्का मकान के सपनों को पूरा करने प्रधानमंत्री श्री मोदी दृढ़संकल्पित: लखनलाल देवांगन…
कोण्डागांव में आयोजित एक दिवसीय आवास मेला में जिले के प्रभारी मंत्री तथा वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री लखनलाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 320 हितग्राहियों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र एवं आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया। आवास मेला के शुभारंभ से पहले मंत्री देवांगन ने जिले में लगभग रूपए 04 करोड़ से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी किया। साथ ही बस्तर ओलंपिक रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री देवांगन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि विकास के साथ हर गरीब का पक्का मकान हो, हर घर में शौचालय हो, हर घर में शुद्ध पेय जल हो और रसोई धुंआमुक्त हो, इसी सोच के साथ कार्य करते हुए उन्होंने कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की है।
कोंडागांव से दिलीप गंजीर की रिपोर्ट…