जगदलपुर
महादेव घाट की इंद्रवती बचाओ आंदोलन के सदस्यों ने आज कार्तिक मास की शुरुआत पर घाट की विशेष सफाई की। इस दौरान सदस्यों ने घाट के आसपास के क्षेत्र को साफ किया और पूजा सामग्री को इकट्ठा किया।
आंदोलन के सदस्यों ने शहर के लोगों से अपील की कि वे पूजा सामग्री को पानी में न बहाएं, बल्कि उसका सम्मानजनक तरीके से निपटान करें। इससे जल प्रदूषण रोका जा सकता है और घाट की स्वच्छता बनी रहती है।
आंदोलन के नेता ने कहा, “कार्तिक मास में लोगों की भावनाएं जल में पूजा सामग्री बहाने से जुड़ी होती हैं, लेकिन हमें इसके पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को भी समझना चाहिए। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे पूजा सामग्री को इकट्ठा करें और उसका सम्मानजनक तरीके से निपटान करें।”
इस सफाई अभियान में MIC सदस्य और स्वास्थ्य विभाग के सभापति नरसिंग राव ,स्कूल शिक्षा विभाग सभापति श्री योगेंद्र पाण्डे, बाजार विभाग सभापति निर्मल पानीग्राही एवं इंद्रवती बचाओ आंदोलन के किशोर पारख, सम्पत झा, दशरथ कश्यप, उर्मिला आचार्य, रामनरेश पांडे, डॉ प्रदीप पांडे, पोकन शर्मा और सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल हुए। यह अभियान न केवल घाट की स्वच्छता के लिए बल्कि जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण है।