• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

अंतरराज्य गांजा तस्कर को फरसगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगातार सफलता फरसगांव पुलिस को

By on Oct 26, 2024 in बस्तर

कोंडागांव ब्यूरो दिलीप गंजीर

फरसगांव – थाना फरसगांव के अपराध क्रमांक 57/2024 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट में दिनांक 26.05.2024 आरोपी सतीशचंद्र प्रजापति पिता प्रेमपाल सिंह प्रजापति उम्र 26 साल निवासी कोण्डरा जिला हाथरस (उत्तरप्रदेश) एवं शुभम सिंह पटेल पिता स्वः गया प्रसाद पटेल उम्र 26 साल निवासी लबेद जिला चित्रकूट (उत्तरप्रदेश) के द्वारा ट्रक क्रमांक CG04JC9732 में अवैध मादक पदार्थ गांजा 01 क्विंटल 10 किलो को परिवहन करते पाये जाने से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजी गयी है। प्रकरण में जप्त ट्रक क्रमांक CG04JC9732 का वाहन स्वामी परमेश्वर खीला घटना दिनांक से फरार था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में थाना फरसगांव पुलिस के द्वारा विवेचना के दौरान वाहन स्वामी को पता तलाश करते हुए उक्त ट्रक के स्वामी परमेश्वर खीला निवासी डोरागुड़ा पालम जिला मलकानगिरी उड़ीसा जो अर्तर्राजीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार पूछताछ किया गया जो बताया कि अपने ट्रक क्रमाक CG 04 JC 9732 में गांजा भर कर अवैध धंधा करना स्वीकार किया एवं गांजे के रकम को मेरे एकाउण्ट नम्बर में सुब्रत राय के द्वारा गांजा का बेचा हुआ रकम को भेजना बताया। आरोपी के एकाउण्ट नम्बर के लेन देन की जानकारी प्राप्त करने पर आरोपी सुब्रत राय के द्वारा इसके एकाउण्ट में गांजा खरीद कर भेजने के लिए भारी मात्रा में पैसा भेजना सहीं पाया गया। आरोपी परमेश्वर खीला पिता दशरथ खीला उम्र 29 वर्ष जाति परजा निवासी ग्राम डोरागुड़ा पालम थाना चित्रकोण्डा जिला मलकानगिरी उडीसा के खिलाफ भारी मात्रा में उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यो में सप्लाई कर अपराध कारित करने का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से वैधानिक कार्यवाही करते हुए। आज दिनांक 25.10.2024 के 14.05 बजे गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिन्दे थाना प्रभारी फरसगांव, सउनि सुरेन्द्र बघेल, पिताबर कठार, आरक्षक फरसुराम मरकाम, अजय मरकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • सतनामी समाज जिला बस्तर के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी ने ली शपथ

  • संसद के शीतकालीन सत्र का हुआ आगाज, प्रथम दिन बस्तर सांसद ने कार्पोरेट मंत्री से किया प्रश्न

  • इंद्रावती नदी पर बन रहे ब्रिज को लेकर प्रवीर वार्ड के 20 परिवारों की बड़ी मुसीबतें

  • 7 सूत्री मांगू को लेकर बस्तर संभाग के मसीह समाज के लोगों ने किया विशाल आम सभा

  • भाजपा ने सदस्यता अभियान के बाद अब बूथ अध्यक्ष चुनाव,लोहण्डीगुड़ा मंडल के तोयर शक्ति केन्द्र में नये बूथ अध्यक्ष,कार्यकारणी का गठन

  • जल जीवन मिशन के माध्यम से पुसपाल के हर घर पहुंचा जल, ग्रामीणों ने हर्षित होकर कहा सरकार की पहल सराहनीय