कोंडागांव ब्यूरो दिलीप गंजीर की रिपोर्ट
आज दिनांक 26.10.2024 दिन शनिवार को समय सुबह 11ः00 बजे कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान कोंडागांव के कार्यालय में श्री पुष्पराज अनंत(निदेशक) एवं श्री उत्तम मानिकपुरी (कार्यक्रम अधिकारी ) द्वारा PM विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किये सिलाई के हितग्राहियों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया । जन शिक्षण संस्थान कोंडागांव द्वारा विगत 3 वर्षो से प्रतिवर्ष 1800 प्रशिक्षुओ को सिलाई , ब्यूटी पार्लर , हाथ कढ़ाई , कंप्यूटर , फ़ूड प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रिकल, आदि का निः शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है एवं प्रशिक्षण पश्चात् रोजगार / स्वरोजगार से जोड़ा जाता है | संस्था के निदेशक श्री अनंत सर ने सभी हितग्राहियों को सर्टिफिकेट वितरण करते हुए सभी की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दिवाली की शुभकामनाए दिए |
उक्त कार्यक्रम में सिलाई की प्रशिक्षिका कु. सीमा तिवारी, वासुदेव कटेन्द्र, राम नेताम, खेमराज सेठिया उपस्थित रहे |