• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

कोण्डागांव पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार।

By on Nov 13, 2024 in Uncategorized

कोंडागांव ब्योरो दिलीप गंजीर


दिनांक 13.11.2024
• लड़कियो के फोटो को इस्टाग्राम से निकालकर न्यूड फोटो तैयार कर, करता था ब्लैकमैल।
• पिड़िता के रिपोर्ट पर आरोपी अविनाश दास मानिकपुरी गिरफ्तार।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02.09.2024 को प्रार्थिया द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थिया के द्वारा प्रयुक्त इंस्टाग्राम में फोटो पोस्ट की थी। पोस्ट किये हुए फोटो को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेक आईडी बनाकर उसमे प्रार्थिया के फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो बनाकर प्रार्थिया व उनके दोस्तो परिवार में वायरल कर प्रार्थिया को ब्लैकमेल कर प्रार्थिया से 2000/ रूपये मांगे जा रहा था। पैसे ना देने पर फोटो को वायरल करने की धमकी दी जारी है। प्रार्थिया के लिखित रिपोर्ट के पर थाना कोण्डागांव मे अपराध क्रमांक 258/2024 धारा 79, 308 (क) बीएनएस, 67 (क) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव श्री वाय अक्षय कुमार (आई०पी०एस०) के द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश प्राप्त होने पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव श्री कौशलेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंडागांव श्री रूपेश कुमार के पर्यवेक्षण मे अज्ञात आरोपी के संबंध में साइबर सेल कोण्डागांव के माध्यम से अज्ञात इंस्टाग्राम धारक व युपीआईडी का जानकारी प्राप्त किया गया। आरोपी अविनाश दास मानिकपुरी के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर जब पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तब जानकारी प्राप्त हुआ कि आरोपी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर के अपराध में केंद्रीय जेल बिलासपुर में परिरुद्ध है। जिस पर प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर पूछताछ किया गया, जिस पर आरोपी अविनाश दास पिता मधु दास मानिकपुरी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पुडू थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ०ग० के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार्य किया गया, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी का न्यायिक रिमांड प्राप्त कर आरोपी को जेल में भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. सौरभ उपाध्याय, स०उ०नि० राजकुमार कोमरा, प्र०आर० 279 अशोक कुमार का विशेष योगदान रहा।

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • 7 सूत्री मांगू को लेकर बस्तर संभाग के मसीह समाज के लोगों ने किया विशाल आम सभा

  • भाजपा ने सदस्यता अभियान के बाद अब बूथ अध्यक्ष चुनाव,लोहण्डीगुड़ा मंडल के तोयर शक्ति केन्द्र में नये बूथ अध्यक्ष,कार्यकारणी का गठन

  • जल जीवन मिशन के माध्यम से पुसपाल के हर घर पहुंचा जल, ग्रामीणों ने हर्षित होकर कहा सरकार की पहल सराहनीय

  • वनमंत्री केदार कश्यप भाग्यनगर हैदराबाद में आयोजित लोकमंथन कार्यक्रम में शामिल हुए

  • भाजपा की डबल इंजन सरकार में अब हवाई सेवा भी विलुप्तता के कगार पर!सुशील मौर्य

  • खराब बीज से पैदावार कम होने से परेशान किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन