जगदलपुर
14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब एवं रोट्रेक्ट क्लब जगदलपुर द्वारा शासकीय उच्च प्राथमिक शाला घाटपदमुर में शाला के बच्चों को लेखन सामग्री जैसे कॉपी, पेंसिल, रबर, ड्राइंग बुक, क्रेयॉन्स, शार्पनर इत्यादि बाटा गया,साथ ही शाला को दान स्वरूप उनके पुस्तकालय के लिए अलमारी और चार पंखे दान में दिए गए । शाला के बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गए थे । सभी बच्चों के साथ रोटरी एवं रोटरेक्ट क्लब के सदस्यों ने मनोरंजक गेम्स भी खेले । क्लब के सदस्यों द्वारा बच्चों को भोजन भी करवाया गया । शाला के प्रधान अध्यापक मंडल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया । रोटरी क्लब अध्यक्ष सी ए विवेक सोनी द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन दिया गया जिसमे बच्चों को ज़्यादा से ज़्यादा समय का उपयोग करने तथा मोबाइल कम से कम उपयोग करने की सलाह भी दी गई । आगे की कड़ी में रोटरी के वरिष्ठ सदस्य एस. एन. अग्रवाल ने भी आशीर्वचन दिया और रोटरी द्वारा इसी शाला में सन् 2011- 12 में डेस्क और बेंच दिया गया था उस बारे में बताया जो आज भी शाला द्वारा प्रयोग में लाया जा रहा है और साथ ही साथ बच्चों को अच्छे और नेक कार्य करने की बात कहीं । मंच संचालन शाला के छात्र एवं शिक्षकों द्वारा किया गया ।
रोटरी क्लब जगदलपुर से अध्यक्ष विवेक सोनी, एस एन अग्रवाल, दिनेश कागोत, संदीप पारख, अमित जैन, संग्राम सिंह राणा एवं अन्य उपस्थित थे । वहीं रोटरेक्ट क्लब की और से अध्यक्ष दिव्यांश सिंघल, अमन मोदी, आशय मोदी, राहुल साहू, गौरव अयंगर एवं अन्य मौजूद थे