• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक पिकनिक स्पॉट पर, क्या ऐसे करेगी सांय सरकार बस्तर का विकास-सुशील मौर्य

By on Nov 16, 2024 in Uncategorized

जगदलपुर

भाजपा के मंत्री व तमाम नेताओं की निष्क्रियता के चलते मूलभूत सुविधाओं व विकास से पिछड़ रहा बस्तर

छत्तीसगढ़ को बना रही शराब का गढ़, शराबियों के लिए मयखानों की सर्वसुविधा,घर बैठे शराब हेतु उपमुख्यमंत्री ने किया मोबाइल एप लांच

गरीब, आदिवासी बच्चों को मिलने वाली सर्वसुविधायुक्त आत्मानंद स्कूल में पड़े सुविधाओं के लाले, चौक, डस्टर सहित शिक्षकों को नही मिल रहा वेतन-मौर्य

पिछले दो माह से शहर के मेडिकल कॉलेज की सिटीस्कैन की मशीनें खराब,स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जनता को करनी पड़ रही जद्दोजहद, भाजपा के जनप्रतिनिधि घूमने में व्यस्त

जगदलपुर आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन जगदलपुर में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा,बस्तर विकास प्राधिकरण पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में बस्तर के विकास के लिए बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में बस्तर के जनप्रतिनिधि को स्थान देने का कार्य किया था ताकि बस्तर की समस्याओं से सीधे अवगत होकर जनप्रतिनिधि बस्तर के विकास की ओर गतिमान हो सके परंतु वर्तमान में बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष स्वयं मुख्यमंत्री हैं,जिनका बस्तर की समस्याओं से दूर-दूर तक समझ नहीं ऐसे में बस्तर विकास प्राधिकरण से बस्तर के विकास को किसी तरह का फायदा नहीं होने वाला इसलिए बस्तर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बस्तर से जुड़े जनप्रतिनिधि को तत्काल यह सरकार बनाएं.जबकि बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में कमिश्नर कार्यालय में आहुत की जाती थी,जिससे बस्तर विकास प्राधिकरण की गरिमा भी बनी रही और बैठकों में गंभीरता भी नजर आती थी वर्तमान सरकार ने बस्तर विकास प्राधिकरण की पहली बैठक करने में 11 महीने का समय लगा दिया और अब जब बैठक हो रही है तो वह बैठक शासकीय कार्यालय में न होकर चित्रकूट के रिसोर्ट में हो रही है जिससे बस्तर विकास की गाथा तो दूर-दूर तक गढती नजर नहीं आ रही हां यह जरूर प्रतीत हो रहा है कि बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक के नाम पर साय सरकार पिकनिक मनाने की योजना बनाकर यह बैठक आहूत कर रही है

शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष मौर्य ने कहा शहर के मेडिकल कॉलेज में सिटी स्केन की मशीनें पिछले 45 दिनों से बंद पड़ी है एक तरफ भाजपा जनजाति गौरव दिवस मना रही है वहीं दूसरी ओर इस जनजाति के लोगों को इलाज के लिए तरस रही है।स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आबंटित पैसे केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम बनाने के लिए जो पैसे आवंटित किए हैं जिसके माध्यम से स्वास्थ्य उपकरणों की खरीदी होनी है उसे खरीदी में हो रही लेट लतीफी का परिणाम बस्तर की जनता भुगतने को मजबूर है आज अस्पतालों में अव्यवस्थाओं का अंबार है साय सरकार इन अनिमितताओं को तत्काल दूर करें।
वही डीएम एफ फंड डीएमएफटी फंड बस्तर के संवर्गिन विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होता आया है, परंतु मोदी सरकार की नई डीमएफ नीति बस्तर के संवर्गिन विकास के लिए बाधा बन गया है, बस्तर के समूचे विकास के लिए पूर्व की नीति को केंद्र सरकार अपना चाहिए.जिससे बस्तर जगदलपुर के लोगों इसका पूर्ण लाभ मिल सके..

सुशील मौर्य ने कहा वही आत्मानंद छत्तीसगढ़ की पूर्व की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ की आम जनता के लिए छत्तीसगढ़ के गरीब आदिवासी बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा हेतु स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट महाविद्यालय बनाने की ठानी जिसका परिणाम यह है कि पूरे प्रदेश में आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पढ़ने की होड़सी देखने को मिली परंतु कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के द्वारा लाई गई योजना से भाजपाइयों की घृणित मानसिकता इस कदर बनी हुई है की लगातार यह आत्मानंद स्कूलों की उपेक्षा कर रहे हैं वहां चौक डस्टर तक के लिए फंड रिलीज नहीं कर रहे लगातार स्कूलों में मिलने वाली शासकीय सेवाओं को गिराने का कार्य कर रहे हैं जो तत्काल बंद होना चाहिए..
वही शहर के जगदलपुर महापौर का भ्रष्टाचार कांग्रेस पार्टी लगातार उठा रही है, महापौर के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए महापौर की निधि का दुरुपयोग करते हुए भारी भ्रष्टाचार का आरोप लग रही है और यह आप केवल कांग्रेस पार्टी का नहीं है या आप स्वयं भारतीय जनता पार्टी के नगर निगम के जनप्रतिनिधियों का भी रहा है जब महापौर भाजपा में शामिल नहीं हुई थी तब से आज जब हम महापौर की भ्रष्टाचार की जांच की मांग कर रहे हैं तो यही भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि मौन साधना में चले गए हैं भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि बताएं की महापौर निधि के भ्रष्टाचार का कितना माल उनके खातों में काले धन के रूप में आया है क्या निगम में बैठे भाजपा के नेतागण मुख्यमंत्री से इसकी जांच की मांग करेंगे!

शहर अध्यक्ष मौर्य ने शराब बंदी पर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा शराब बंदी का आरोप और बेबुनियाद ठीकरा फोड़ने वाली भाजपा और भाजपा के मुख्यमंत्री,मंत्री नेतागण शराबबंदी कब करेंगे,भारतीय जनता पार्टी के लोग जब विपक्ष में थे तो कांग्रेस सरकार के ऊपर यह आरोप लगाते थे कि कांग्रेस ने हाथ में गंगाजल लेकर शराब बंदी का प्रण लिया था जो कि सरासर गलत था आज सत्ता में आने के बाद यही भारतीय जनता पार्टी पूरे छत्तीसगढ़ को शराब गढ़ बनाने पर आतुर हो गई है जिसके लिए इन्होंने मोबाइल एप भी लॉन्च कर दिया है जिस घर बैठे आप अपने मनपसंद शराब को नजदीकी दुकान से खरीद भी सकते हैं कौन-कौन सी ब्रांड है यह भी जान सकते हैं और उनका मूल्य क्या है यह भी आपको पता चलेगा यह दोहरा चरित्र और दोगला रवैया साय सरकार बंद करें और छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी को लागू करें।

इस प्रेसवार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स,उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय, रविशंकर तिवारी,लता निषाद,सहदेव नाग, ज़ाहिद हुसैन,विशाल खम्बारी, सलीम जाफर अली, उस्मान रज़ा आदि मौजूद रहे।

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • 7 सूत्री मांगू को लेकर बस्तर संभाग के मसीह समाज के लोगों ने किया विशाल आम सभा

  • भाजपा ने सदस्यता अभियान के बाद अब बूथ अध्यक्ष चुनाव,लोहण्डीगुड़ा मंडल के तोयर शक्ति केन्द्र में नये बूथ अध्यक्ष,कार्यकारणी का गठन

  • जल जीवन मिशन के माध्यम से पुसपाल के हर घर पहुंचा जल, ग्रामीणों ने हर्षित होकर कहा सरकार की पहल सराहनीय

  • वनमंत्री केदार कश्यप भाग्यनगर हैदराबाद में आयोजित लोकमंथन कार्यक्रम में शामिल हुए

  • भाजपा की डबल इंजन सरकार में अब हवाई सेवा भी विलुप्तता के कगार पर!सुशील मौर्य

  • खराब बीज से पैदावार कम होने से परेशान किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन