जगदलपुर
ब्यूरो चीफ अनिल राव
बस्तर में एक बार फीर ड़ेंगू ने दस्तक दे दी है… बीते कुछ दिनों में शहर के कुछ वार्डों में 10 से अधिक डेंगू के मरीज सामने आए हैं….. शहर के संतोषी वार्ड, वृंदावन कालोनी, व अन्य वार्डो में सघन जांच में ड़ेंगू मरीज सामने आए हैं… वंही ड़ेंगू के बढ़ते मरीज को देखते हुए जिले के कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग और निगम प्रशासन को अलर्ट कर दिया है.. और स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों की टीम बनाकर लगातार टीम द्वारा घर घर जाकर जांच की जा रही है..वंही जनवरी से लेकर अब तक पूरे जिले में कुल 238 ड़ेंगू के केश सामने आया है..ईधर शहर में बढ़ते ड़ेंगू के मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई हैं.. स्वास्थ विभाग के प्रमुख डॉक्टर ने बताया कि डेंगू के केश सबसे ज्यादा वार्डो में आ रहा है और निगम प्रशासन के साथ साथ विभाग को भी अलर्ट कर दिया है ..साथ ही साफ सफाई को।लेकर लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है..साथ ही कहा कि ड़ेंगू को लेकर जंहा भी लार्वा देखे जा रहे हैं उन्हें मौक़े पर ही नस्ठ किया जा रहा है और दवाइयों का भी छिड़काव कर सतर्कता बरतने के लिए कहा जा रहा है.. ताकि ड़ेंगू जैसी गंभीर बीमारी पर अंकुश किया जा सके।