जगदलपुर शहर को आने वाले दिनो मे काफ़ी तकलीफों का सामना करना पड़ेगा.. जी हां शहर में होने वाली साफ सफाई और आम।लोगो को नलों से मिलने वाला पानी के लिए परेशानी का सामना उठाना पड़ेगा… कारण नगरीय निकाय में काम करने वाले प्लेसमेंट के कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल में चले गए और और जब तक मांगे सरकार नही मां लेती तब तक हड़ताल जारी रखने की बात हड़ताली कर रहे हैं… बताया जा रहा है कि बस्तर और संभाग में मिलाकर कुल 1500 कर्मचारी ठेका प्रथा को बंद करने की मांग को लेकर हड़ताल में चले गए हैं.. और कृषि उपज मंडी में शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं… वंही हड़ताल कर रहे कर्मचारियो ने बताया कि वे पिछले कई सालों से ठेका प्रथा को बंद करने की मांग कर रहे हैं और हर बार उन्हें आश्वासन ही दिया जाता रहा है लेकिन अब आरपार की लड़ाई की मुड़ में कर्मचारी उतर गए हैं और आम।लोगों को मिलने वाली सुविधाओ को बंद कर दिया है उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट के जरिए उन्हें काफी आर्थिक दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में भाजपा सरकार कर्मचारियो की मांग को अनदेखा कर रही है.. ऐसे में अब शहर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा उसके लिए शासन प्रशासन ही जिम्मेदार होगा।