जगदलपुर
भाजपा सरकार के गठन के बाद कल आदिवासी बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक चित्रकोट में आयोजित की गई थी..और कल हुए बैठक के बाद अब काँग्रेस संगठन ने बड़ा सवाल उठाया हैं.. कल चित्रकोट जलप्रपात के नीचे बड़ी संख्या में काटे गए पेड़ो की जांच करने काँग्रेस का दल चित्रकोट पहुंचा ..और जलप्रपात के नजदीक काटे गए पेड़ो की जानकारी जुटा कर दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.. बताया जा रहा है कि प्राधिकरण की बैठक के पहले सुरक्षा का हवाला देकर विभाग ने कई फलदार पौधे की अंधाधुंध कटाई की गई..और प्रशासन के उच्च अधिकारियो के मौखिक निर्देश पर वन विभाग ने कई पेड़ो को काट दिया…जिसके बाद आज काग्रेस संगठन के नेता चित्रकोट पहुंच कर काटे गए पेड़ो की जानकारी ली है.. वंही काग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर भाजपा सरकार एक पेड़ मां के नाम लगाने की बात करती है तो वंही दूसरी ओर अपने नेताओं को खुश करने पेड़ो की बलि चढ़ा दी गई है.. संगठन के अध्यक्ष व पूर्व विधायक ने प्रशासन पर पर्यावरण को खत्म करने की साजिश बताया है और कहा कि मिनी नियाग्रा कह जाने वाले चित्रकोट की सुंदरता वाले पेड़ो को किसके आदेश के तहत काटा गया हैं उसकी जांच की जानी चाहिए और दोषियों पर एफआईआर दर्ज करते हुए कडी कार्यवाही करने की मांग भी की है।