• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

बस्तर के यूट्यूब एवं इंस्टाग्राम कलाकारों का हुआ संभाग स्तरीय मिलन समारोह कार्यक्रम

By on Jan 16, 2025 in Uncategorized


समस्त यूट्यूब एवं इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया कलाकारों को मंच के माध्यम से एक साथ जोड़ने तथा एकता के साथ काम करके बस्तर संभाग के कलाकारों को आगे लाने के उद्देश्य के साथ बस्तर कलाकार एवं यूट्यूबर संघ के द्वारा 2024 से मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 11 जनवरी 2025 को बस्तर कलाकार एवं यूट्यूबर्स संघ के द्वारा बस्तर संभाग के कलाकारों का नव वर्ष *मिलन समारोह* रखा गया, जो कि बस्तर जिला के जगदलपुर शहर में परपा बुलेट शॉ रूम के पीछे *कोया कुटुंब सामाजिक भवन* में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माता दंतेश्वरी के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करने के साथ स्वर्गीय कलाकार लिंगा देहारी को याद करते हुए मौन धारण के साथ हुआ। इस समारोह में बस्तर संभाग के सातों जिले के सभी कलाकार आए थे जिन्होंने अपने कला के बारे में लोगों को बताया और कलाकारों को होने वाली समस्याओं को सामने रखा। इस अवसर पर बस्तर संभाग के वरिष्ठ कलाकार श्री लखेश्वर खुदराम जी, गोपाल पोयाम जी, भारत कुमार जी, धर्मेंद्र मेश्राम जी, यशपाल ठाकुर जी, राम नरेश देवांगन जी, दिनेश यादव जी और फूलमन दास जी जैसे वरिष्ठ कलाकार भी उपस्थित रहे जिन्होंने कलाकारों के बीच उनके संघर्ष के बारे में बताया और मार्गदर्शित करने का प्रयास कियाl

इस भव्य कलाकार एवं युटुबर्स मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य सभी कलाकारों को जैसे गायक, लेखक, अभिनेता, अभिनेत्री, डांसर, कोरियग्राफर, वीडियोग्राफर, निर्देशक, निर्माता एवं सोशल मीडिया क्रिएटर्स सभी को एक मंच में लाना और जोड़ने का अथक प्रयास है।

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • Exploring the Thrills of Australian Online Casino Pokies Gameplay

  • Slottica Free Spins Faq Karty

  • Slottica Zatočení Zdarma Drops Wins

  • Slottica 138 Dog House Megaways

  • Kasyno Slottica Promocje Aplikacja

  • केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल जी से दिल्ली प्रवास के दौरान मंत्री केदार कश्यप ने की सौजन्य भेंट