समस्त यूट्यूब एवं इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया कलाकारों को मंच के माध्यम से एक साथ जोड़ने तथा एकता के साथ काम करके बस्तर संभाग के कलाकारों को आगे लाने के उद्देश्य के साथ बस्तर कलाकार एवं यूट्यूबर संघ के द्वारा 2024 से मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 11 जनवरी 2025 को बस्तर कलाकार एवं यूट्यूबर्स संघ के द्वारा बस्तर संभाग के कलाकारों का नव वर्ष *मिलन समारोह* रखा गया, जो कि बस्तर जिला के जगदलपुर शहर में परपा बुलेट शॉ रूम के पीछे *कोया कुटुंब सामाजिक भवन* में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माता दंतेश्वरी के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करने के साथ स्वर्गीय कलाकार लिंगा देहारी को याद करते हुए मौन धारण के साथ हुआ। इस समारोह में बस्तर संभाग के सातों जिले के सभी कलाकार आए थे जिन्होंने अपने कला के बारे में लोगों को बताया और कलाकारों को होने वाली समस्याओं को सामने रखा। इस अवसर पर बस्तर संभाग के वरिष्ठ कलाकार श्री लखेश्वर खुदराम जी, गोपाल पोयाम जी, भारत कुमार जी, धर्मेंद्र मेश्राम जी, यशपाल ठाकुर जी, राम नरेश देवांगन जी, दिनेश यादव जी और फूलमन दास जी जैसे वरिष्ठ कलाकार भी उपस्थित रहे जिन्होंने कलाकारों के बीच उनके संघर्ष के बारे में बताया और मार्गदर्शित करने का प्रयास कियाl
इस भव्य कलाकार एवं युटुबर्स मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य सभी कलाकारों को जैसे गायक, लेखक, अभिनेता, अभिनेत्री, डांसर, कोरियग्राफर, वीडियोग्राफर, निर्देशक, निर्माता एवं सोशल मीडिया क्रिएटर्स सभी को एक मंच में लाना और जोड़ने का अथक प्रयास है।