कांकेर जिले के विकासपाल्ली पिव्ही 105 के 5 व्यक्तियों पर FIR का मामला गरमाया मामला हैँ कोइलीबेडा विकाशखण्ड के विकासपाल्ली पिव्ही105 का जहाँ गाँव के छोटे मोटे मालमे ने बड़ा रूप लें लिया मामला हैँ कोइलीबेडा विकाशखण्ड के विकासपाल्ली पिव्ही नॉ105 का जहाँ कई गाँव के ग्रामीणों ने पखांजूर एसडीएम क़ो महामहिम राजयपाल के नाम ज्ञापन सौपा मामला कुछ दिनों पहले सुर्खियों मे आये एक परिवार का था जहाँ हुक्का पानी बंद करने का आरोप लगा था और मामले की जांच चल रही थी ग्रामीणों का कहना हैँ एक परिवार जो कई सालो बाद गाँव वापस आता हैँ और हर गाँव के समाज के अपने कुछ नियम कायदे होते हैँ जिसे पूरा गाँव सम्मान पूर्वक पालन क़र एक अच्छा व्यवस्था बनाये रखते हैँ जिसको मानने मे परिवार सकोच क़र रहा था जिससे गाँव के लोगो से ठीक से मेल जोल नहीं क़र पा रहे थे जिससे परिवार अपने एक रिश्तेदार जो उसी गाँव का निवासी रहा पेशे से पहले पुलिस और बाद मे पुलिस से निकाले जाने के बाद खुद क़ो मिडिया कर्मी बताकर गाँव वालो से छोटा मोटा विवाद क़र बैठा और मामले क़ो हुक्का पानी बंद का मामला बताया जिसपर जांच चली और ज़ब इसपर बहुत ज्यादा कुछ मिला नहीं तो एक नया मामला गाँव वाले के सामने आया जो पुरे कई गाँव और समाज क़ो हिला कर रख दिया अचानक एक FIR की सुचना ग्रामीणों क़ो मिली जहाँ पता चला गाँव के समाज के जो मुखिया हैँ 5लोगो के खिलाफ FIR दर्ज हो चूका हैँ और छेड़छाड़ जैसे मामले पर मामला दर्ज हुआ जिसमे गाँव वाले का कहना हैँ की ये सरासर गलत हैँ और इन पांच युवको मे से 2 तो गाँव मे तक नहीं थे जिससे गाँव और गाँव के समाज क़ो आहत हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और अपने पद का दुरपयोग करने वाले जीवानन्द हालदार जो अपने अपने पद से सबको फ़साने की कोशिश किया हैँ उसपर टीम गठित कर जांच होनी चाहिए ताकि किसी निर्दोष के साथ गलत न हो इस मामले क़ो लेकर गाँव से सैकड़ो की संख्या मे महिला एवं पुरूष एकजुट होकर पखांजुर एसडीएम के पास महामहिम राजयपाल के नाम ज्ञापन सौपा और जांच की मांग की गई।