• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

कांकेर जिले के विकासपाल्ली पिव्ही नॉ105 के 5 व्यक्तियों FIR क़ो लेकर ग्रामीणों मे आक्रोश राजयपाल क़ो दिया ज्ञापन

By on Jun 6, 2023 in Uncategorized

कांकेर जिले के विकासपाल्ली पिव्ही 105 के 5 व्यक्तियों पर FIR का मामला गरमाया मामला हैँ कोइलीबेडा विकाशखण्ड के विकासपाल्ली पिव्ही105 का जहाँ गाँव के छोटे मोटे मालमे ने बड़ा रूप लें लिया मामला हैँ कोइलीबेडा विकाशखण्ड के विकासपाल्ली पिव्ही नॉ105 का जहाँ कई गाँव के ग्रामीणों ने पखांजूर एसडीएम क़ो महामहिम राजयपाल के नाम ज्ञापन सौपा मामला कुछ दिनों पहले सुर्खियों मे आये एक परिवार का था जहाँ हुक्का पानी बंद करने का आरोप लगा था और मामले की जांच चल रही थी ग्रामीणों का कहना हैँ एक परिवार जो कई सालो बाद गाँव वापस आता हैँ और हर गाँव के समाज के अपने कुछ नियम कायदे होते हैँ जिसे पूरा गाँव सम्मान पूर्वक पालन क़र एक अच्छा व्यवस्था बनाये रखते हैँ जिसको मानने मे परिवार सकोच क़र रहा था जिससे गाँव के लोगो से ठीक से मेल जोल नहीं क़र पा रहे थे जिससे परिवार अपने एक रिश्तेदार जो उसी गाँव का निवासी रहा पेशे से पहले पुलिस और बाद मे पुलिस से निकाले जाने के बाद खुद क़ो मिडिया कर्मी बताकर गाँव वालो से छोटा मोटा विवाद क़र बैठा और मामले क़ो हुक्का पानी बंद का मामला बताया जिसपर जांच चली और ज़ब इसपर बहुत ज्यादा कुछ मिला नहीं तो एक नया मामला गाँव वाले के सामने आया जो पुरे कई गाँव और समाज क़ो हिला कर रख दिया अचानक एक FIR की सुचना ग्रामीणों क़ो मिली जहाँ पता चला गाँव के समाज के जो मुखिया हैँ 5लोगो के खिलाफ FIR दर्ज हो चूका हैँ और छेड़छाड़ जैसे मामले पर मामला दर्ज हुआ जिसमे गाँव वाले का कहना हैँ की ये सरासर गलत हैँ और इन पांच युवको मे से 2 तो गाँव मे तक नहीं थे जिससे गाँव और गाँव के समाज क़ो आहत हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और अपने पद का दुरपयोग करने वाले जीवानन्द हालदार जो अपने अपने पद से सबको फ़साने की कोशिश किया हैँ उसपर टीम गठित कर जांच होनी चाहिए ताकि किसी निर्दोष के साथ गलत न हो इस मामले क़ो लेकर गाँव से सैकड़ो की संख्या मे महिला एवं पुरूष एकजुट होकर पखांजुर एसडीएम के पास महामहिम राजयपाल के नाम ज्ञापन सौपा और जांच की मांग की गई।

Thakur Sakchi Singh

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विजेंद्री ठाकुर का भाजपा पदाधिकारी ने किया सम्मान

  • एक घंटा राष्ट्र के नाम अभियान का होगा विस्तार, वार्ड स्तर पर जनसंपर्क की तैयारी

  • नियद नेल्लानार योजना के लिए सर्वे कार्य को दस दिन में पूर्ण करें – कलेक्टर हरिस एस

  • सोनी कंपनी जापान एवं यूनिसेफ की टीम सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य और बाल संरक्षण कार्यक्रम से हुए रूबरू

  • मुख्यमंत्री ने की बेल मेटल से बने राम मंदिर के कलाकृति की तारीफ़

  • तिवरागुडी- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती साइकिल योजनाके तहत 66 बालिकाओं को मिले निशुल्क साइकिल