जगदलपुर
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक
जगदलपुर 05 सितम्बर 2024 / कलेक्टर विजय दयाराम के. ने पीएम केन्द्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में कहा कि स्कूल की सांस्कृतिक कार्यक्रम में हल्बी, गोंडी भाषा से संबंधित विधाएँ का समावेश करें, ताकि स्थानीय कला-संस्कृति के प्रति विद्यार्थियों में लगाव बना रहे। उन्होंने पीएम एक्सिलेंस अवार्ड के लिए भी प्रयास करने के लिए स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किए। कलेक्टर विजय ने गुरुवार को शहर के पीएम केन्द्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक विद्यालय के सभाकक्ष में ली। बैठक में विद्यालय के आवश्यक संसाधनों के लिए और विद्यालय के विभिन्न विकास कार्यों हेतु अनुमोदन किया गया, साथ ही विद्यालय प्रबंध समिति के नए सदस्यों के चयन पर सहमति लिया गया। इसके अलावा विद्यालय की पीएम श्री सम्बंधित, शैक्षणिक, पाठ्य सहगामी क्रिया कलाप एवं खेल सम्बंधित उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण किया गया | बैठक में नामित अध्यक्ष सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, एवं अन्य सदस्य प्रो. डा.आनंद मूर्ती मिश्रा, डा. प्रदीप पाण्डेय, एन रघुवीर, भरत गंगादित्य, हर्षित गर्ग, किशोर मनवानी सहित स्कूल प्रबंधन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे |