• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ बी एड डी एड संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर बस्तर को सौपा ज्ञापन

By on Sep 5, 2024 in छत्तीसगढ़, जगदलपुर, बस्तर


जगदलपुर: शिक्षक दिवस के दिन प्रदेश भर में बी एड डी एड संघ के डिग्री डिप्लोमा बेरोजगार युवाओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा l इसी कड़ी में बस्तर जिले में भी बी एड डी एड संघ ने निम्न मांग को लेकर ज्ञापन जिला कलेक्टर बस्तर विजय दयाराम के. को सौपा l
बी एड डी एड संघ के सदस्य रोहन कुमार ने बताया की प्रदेश भर के स्कूलों में शिक्षक के हजारों पद रिक्त है जिस पर भर्ती के लिए लाखों डीएड एवं बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थीगण लंबे समय से शिक्षक भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे हैंl विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा पार्टी के घोषणा-पत्र में प्रदेश भर में 57 हजार शिक्षकों की भर्ती किये जाने का उल्लेख था। जिस पर भरोसा करते हुए हम सभी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने बड़ी संख्या में भाजपा पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया। जिसके बदौलत ही प्रदेश में भाजपा पार्टी की बहुमत प्राप्त सरकार बन सकी। विधानसभा के प्रथम सत्र के दौरान तत्कालीन शिक्षा मंत्री माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी नें वर्तमान शिक्षण सत्र में 33 हज़ार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी परन्तु आज तक इस भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं किये जाने से प्रदेश भर के लाखों प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड अभ्यर्थीगण ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय जी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ की निम्न मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए शीघ्रातिशीघ्र सकारात्मक निर्णय लेवे l 15 सितम्बर 2024 तक उपरोक्त मांगे पूरी नहीं होने पर छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एंव बीएड संघ प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के साथ 21 सितम्बर से रायपुर मे प्रदेश स्तरीय विशाल धरना प्रदर्शन व अनशन के लिए बाध्य होगा। जिसके जिम्मेदार प्रदेश की सरकार होगी।

ज्ञापन में सात बिंदुओं के तहत की मांग की गयी जिसमें
1. प्रदेश के स्कूलों में रिक्त 33 हज़ार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द प्रारम्भ हो जिसमे सभी संकाय व विषय के पद सम्मलित हो।
2. शिक्षक/वर्ग-02 की भर्ती विषयवार हो।
3. युक्तियुक्तकरण के नाम पर हजारों स्कूलों को बन्द किये जाने का सरकार का फैसला स्थगित नहीं, निरस्त हो।
4. स्कूल शिक्षा विभाग के 2008 के सेटअप को यथावत रख कर नई भर्तियों की कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण हो।
5. आगामी शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग को 5% की छूट प्रदान की जाए।
6. प्रदेश के स्कूलों में छत्तीसगढ़ी में पीजी डिप्लोमा धारियों के लिए पद सृजित कर उनके पदों पर भी भर्ती की जाए।
7. समय पर भर्ती न आने के कारण बहुत सारे डीएड एवम बीएड अभ्यर्थी की आयु सीमा बढ़ रही है व शिक्षक बनने के लिए अपात्र हो जाएंगे उन्हें उम्र में अतिरिक्त छूट प्रदान किया जाए।
इन सात बिंदुओं को ज्ञापन में उल्लेख किया गया l

ज्ञापन देने रोहन कुमार,तुलसी कुलदीप,पुरन पटेल,चेतन दीवान,अनत मरकाम,सुकनाथ मौर्य,मनीषा पोयम,पवन नेगी,सोनाधर बघेल,संध्या यादव,कालेंद्र ठाकुर,करन सिंह,गजेंद्र सेठिया,ज्योति भारती,अंकिता बघेल,रुचिका नेताम,दीप मेहरा,बाजुराम सहित अन्य बी एड डी एड डिग्री धारी उपस्तिथ थे l

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • 7 सूत्री मांगू को लेकर बस्तर संभाग के मसीह समाज के लोगों ने किया विशाल आम सभा

  • भाजपा ने सदस्यता अभियान के बाद अब बूथ अध्यक्ष चुनाव,लोहण्डीगुड़ा मंडल के तोयर शक्ति केन्द्र में नये बूथ अध्यक्ष,कार्यकारणी का गठन

  • जल जीवन मिशन के माध्यम से पुसपाल के हर घर पहुंचा जल, ग्रामीणों ने हर्षित होकर कहा सरकार की पहल सराहनीय

  • वनमंत्री केदार कश्यप भाग्यनगर हैदराबाद में आयोजित लोकमंथन कार्यक्रम में शामिल हुए

  • भाजपा की डबल इंजन सरकार में अब हवाई सेवा भी विलुप्तता के कगार पर!सुशील मौर्य

  • खराब बीज से पैदावार कम होने से परेशान किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन