जगदलपुर
बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर पर, कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
थाना बोधघाट जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक लड़का दुबला पतला हरा रंग का पेंट मेहरूम रंग का फुल उडी टी शर्ट तथा एक महिला पिले रंग की साड़ी पहनी हैं जो बस स्टैंड के पीछे की ओर है, तथा बस में बैठकर कहीं जाने की फिराक में हैं, जो अपने पास कपड़ा वाला छिंटदार बैग, तथा एक लाल रंग के बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के उद्देश्य से उड़ीसा प्रांत से परिवहन कर रहा हैं कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा बस स्टेशन जगदलपुर में पहुंचकर घेराबंदी कर, संदेह के आधार पर एक लड़का एवं एक महिला को पकड़कर, पूछताछ करने पर अपना अपना नाम अफ़रोज़ आलम पिता तैयब मियां उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम दुखारन थाना जादूपुर जिला गोपालगंज बिहार तथा 2. कुसुमदेवी पति नरजीत यादव उम्र 45 वर्ष निवासी बाजार पारा जादूपुर जिला गोपालगंज बिहार का होना बताये,बताए जिनके पास में रखे एक छिंट दार बैग तथा एक लाल रंग के बैग की तलाशी लेने पर 21.609 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिस संबंध में पूछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया तथा अपने पास रखे मादक पदार्थ गांजा को बोरगांव उड़ीसा के सप्लायार शोभा हरिजन पिता मंधर निवासी बोरगांव से मनकी देवी के माध्यम से खरीदना बताने से पुलिस अधीक्षक के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने से थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में टीम उड़ीसा रवाना हुआ तथा बोरगांव के जंगल क्षेत्र से उक्त आरोपियों को 08 घंटे के भीतर पकड़कर पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों द्वारा काफ़ी लम्बे समय से गांजा सप्लाई के कार्य में लगा होना तथा आरोपी अफ़रोज़ आलम एवं कुसुमदेवी को गांजा सप्लाई करना स्वीकार करने से उक्त सभी आरोपियों को 20(B ), 29 NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उनि. – अरुण मरकाम
प्र.आर. – पवन श्रीवास्तव, प्रकाश मनहर, नितेश मेश्राम
आरक्षक – प्रकाश नायक, रामप्रसाद मांडवी, भैरव सिन्हा, सोभावती बंछोड़, सुरेखा मरकाम