अनिल राव
प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती किये जाने की मांग को लेकर अब पुरे प्रदेश के 1 लाख से अधिक डीएड बीएड डिग्रीधारी बेरोजगार युवा आर पार की लड़ाई की मुड़ में है… और अब डीएड बीएड डिग्रीधारी युवाओ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है… प्रदेश के शिक्षित युवाओ को चुनाव के समय भाजपा के उम्मीदवार रहे ओपी चौधरी ने भरोसा दिलाया था कि जैसे ही भाजपा की सरकार बनती हैं तो बीएड डीएड किये बेरोजगार युवाओं को शिक्षक भर्ती में नॉकरी दी जाएगी..और भाजपा के घोषणा पत्र में भी 35 हजार से अधिक शिक्षको की भर्ती किये जाने की बात भी रखी थी.. ..लेकिन भाजपा सरकार के 8 माह बीत जाने के बाद भी बेरोजगार युवा अब भी नॉकरी की आस में दर दर भटक रहे हैं और ओपी चौधरी वित्त मंत्री भी बन गए है लेकिन बेरोजगार युवाओं से मिलना तो दूर बात भी नही करना चाह रहे हैं… ऐसे में अब सरगुजा से लेकर बस्तर तक के डीएड बीएड किए डिग्री धारी बेरोजगार युवा आने वाले 21 सितंबर को रायपुर महा जन आंदोलन करने की तैयारी में है..वंही आज प्रदेस भर के बेरोजगार युवाओं ने सरकार द्वारा किये गए वायदों पर सवाल उठाया है और सवाल किया है कि भजापा ने जो वायदा किया था वो क्या चुनावी वायदा था और बेरोजगारों युवाओ से केवल वोट ही चाह रहे थे..साथ ही कहा कि डीएड बीएड करने के बाद भी अब उम्र भी काफी लोगो की निकल जाए रही हैं और अब उन्हें डिग्री लेने के बाद भी नॉकरी नही दी जा रही हैं.. सरकार ने जो वायदा किया था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की जाएंगी ..लेकिन वायदों और वोट बैंक की राजनीति में ये शिक्षित युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं और अब राजधानी रायपुर में प्रदेश सरकार के खिलाफ महा जन आंदोलन करने की तैयारियो में लग गए है.. और कहा है कि सरकारें बेरोजगार युवाओं को वोट बैंक ना समझे और शिक्षक भर्ती जल्द निकाले नही तो आने वाले दिनों में डीएड बीएड किए हुए शिक्षित बेरोजगार युवाओं द्वारा एक बडा आंदोलन किया जाएगा