अनिल राव
बस्तर बदल राहा है जिस बस्तर को काग्रेस ने विकास के नाम से कोसो दुर रखा था लेकिन देश सहित प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार आते ही पुरे छत्तीसगढ़ में विकास की गति में तेजी आ गई है अब आने वाले दिनों में अबूझ माड़ में भी जा सकेंगे दूर दराज से घूमने आने वाले पर्यटक …. जी हां ये दावा किया है बस्तर सांसद महेश कश्यप ने उन्होंने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिस बस्तर को काली छाया के रूप में नक्सलवाद ने जकड़ कर रखा था अब वह काली छाया दूर हो रही है.. और आजादी के 78 साल के बाद मोदी की गैरंटी वाली सरकार अब उन इलाक़ो में गोली की आवाज को बंद करने का काम कर रही है.. कभी कोई सोचा भी नही था कि बीजापुर जैसे नक्सल इलाक़ो से ट्रेन गुजरेगी.. और इन इलाक़ो गोली की आवाज़ की जगह अब ट्रेन की आवाज गूंजेगी जिससे पुरे क्षेत्र में विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी..वंही सांसद ने कहा कि अबूझमाड़ और बीजापुर के अंदरूनी इलाक़ो में जहां नक्सलियों की तूती बोलती थी अब वह इलाका शान्त होने जा रहा है.. और इसके लिए सरकार भी माओवाद संगठन को बातचीत करने के लिए आगे आने की अपील भी की है.. अगर बातचीत से समस्या खत्म हो जाती है तो ठीक है नही तो शाम दाम दण्ड भेद अपनाया जाएगा और बाहरी माओवादियो को भगाने के लिए सुरक्षा बलों के जवान तैयार है.. और अबूझ माड़ के ऐसे इलाके जो नक्सलवादा के चलते विकास से पिछड़ा था अब उन इलाकों में भी विकास की गति में तेजी लाई जाएगी और उन इलाक़ो में पर्यटकों के लिए भी आने जाने पर कोई मनाही नही होगी और आने वाले दिनों में यह बस्तर विश्व के मानचित्र में नक्सक्वाद जैसे शब्दों से नही जाना जाएगा और इन सभी इलाक़ो में शान्ती और विकास की गति देखने को मिलेगी