जगदलपुर
मानसून के समय मे पिछड़ा क्षेत्र बस्तर में मौसमी बीमारियों का खतरा हमेशा बना रहता है. ..जिले में बीते सप्ताहभर से मूसलाधार बारिश होने से मौसमी बीमारियों का प्रकोप देखने को मिल रहा है..इसी बीच बस्तर जिले में डायरिया का प्रकोप भी तेजी से बढ़ने लगा है… इस बीमारी से दरभा ब्लाक के कोयनार पंचायत में सप्ताह भर में 2 लोगों की मौत भी हो गई है. ..साथ ही कई आदिवासी ग्रामीण उल्टी दस्त से भी पीड़ित हैं…इधर बीमारी की सूचना मिलते ही स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है. .. जिसके कारण स्वास्थ विभाग अपनी पूरी टीम के साथ गांव पहुंच गया हैं…. और पंचायत भवन में शिविर आयोजित करके ग्रामीणों का उपचार भी शुरु कर दिया है..
वंही ग्रामीणो के मुताबिक सप्ताह पहले उल्टी दस्त से एक बच्चे की मौत हुई थी. जिसके बाद 11 सितंबर को गाँव के दूसरे व्यक्ति की भी मौत हो गई.गाँव मे 2 लोगों की मौत के बाद डर का माहौल बना हुआ है..और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच गई हैं . और लगातार ग्रामीणों का जांच भी शुरू कर दी गई हैं.. इसके अलावा हैंडपंप के पानी का सैम्पल लिया गया. जिसमें गंदगी साफ देखी गई..वंही इस मामले में दरभा बलका के बीएमओ ने बताया कि वे गांव पहुँचकर जांच कर रहे हैं. उल्टी दस्त के अलावा सभी बीपी, शुगर, मलेरिया जैसे बीमारियों का भी जांच किया जा रहा है. और ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में शिविर आयोजित किया गया है. साथ ही कहा कि 3 मरीजों को डिमरापाल अस्पताल में 108 संजीविनी एक्सप्रेस एम्बुलेंस की सहायता से रेफर भी किया गया है. वहीं लगातार गांव में जांच जारी है. इसके अलावा बीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है गांव में और लोगो को जांच के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।