जगदलपुर
जिले में बनाये गए 114 परीक्षा केन्द्र
जगदलपुर, 13 सितम्बर 2024/ कलेक्टर विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में 15 सिंतबर को आयोजित होने वाली छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। बस्तर जिले के सभी 114 केन्दों के केन्द्राध्यक्षों व पर्यवेक्षकों को कलेक्ट्रेट के प्ररेणा कक्ष में 11 सितंबर को मास्टर ट्रेनर द्वारा व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल एवं जिला नोडल डिप्टी कलेक्टर श्री मायानन्द चन्द्रा ने प्रशिक्षण के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मौसम का ध्यान रखते हुए परीक्षा में कोई त्रुटि किए बिना व पूरी दक्षता के साथ कार्य करने के लिए तथा परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। मास्टर ट्रेनर डाॅ. अजय सिंह ठाकुर एवं सीपी यादव द्वारा परीक्षा के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक, केन्द्राध्यक्ष व वीक्षकों के कार्यो की जानकारी दी गई। साथ ही व्यापम के दिशा-निर्देशों का पालन करने तथा सभी आवश्यक सावधानी रखते हुए परीक्षा कार्य को गंभीरतापूर्वक संपादित करने के लिए मार्गदर्शन दिया। वनांचल के 114 परीक्षा केन्द्रो में कुल 27848 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षार्थी व्यापम के वेबसाइट पूरे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्कते है। प्रवेश प में फोटो प्रिंट नहीं होने की स्थिति में परीक्षार्थियों को दो रंगीन पासपोर्ट फोटो लेकर परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना होगा एवं मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट आदि में से कोई एक की मूल प्रति परीक्षार्थियों को लाना होगा। परीक्षा समय 12 बजे से दोपहर 2.15 तक नियत है। 12.15 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को केन्द्र में आधा घंटे पूर्व प्रवेश दिया जाएगा व आपातस्थिति को छोड़कर परीक्षा समाप्ति तक कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, मोबाईल, केल्कुलेटर एवं अन्य इलेक्ट्राॅनिक सामग्री लाना सख्त प्रतिबंधित है। परीक्षार्थी लिखने में पेन काला या नीला बाल पेन का प्रयोग कर करेंगे। परीक्षा का समय सुबह 12 बजे से 2.15 तक एक पाली में निर्धारित है।
*मौसम को देखते हुए एक घंटे पहले ही केन्द्रों में पहुंचे*
परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्दों का पूर्व से ही निरीक्षण कर लें तथा परीक्षा के दिन मौसमएवं भारी बारीस को देखते हुए परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व पहुंचे ताकि परीक्षा के दिन कोई असुविधा न हो।
*10 परीक्षा केन्द्रों के लिए एक उडनदस्ता*
परीक्षा को सुचारू एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए एसडीएम एवं तहसीलदार के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।
*हेल्प डेस्क*
बस्तर जिले के परीक्षार्थी को परीक्षा देने में कोई असुविधा न हो इसके लिए जिले में व्यापम के निर्देशानुसार हेल्पलाईन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। श्री मायानन्द चन्द्रा डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी व्यापम परीक्षा मो.नं. 8319222059, ब्रजभूषण देवांगन सहायक नोडल अधिकारी व्यापम परीक्षा मो.नं. 9893529655, अजय सिंह ठाकुर प्हायक समन्वयक एवं मास्टर ट्रेनर मो.नं. 7000974126, चन्द्रप्रकाश यादव सहायक प्राध्यापक मास्टर ट्रेनर मो.नं. 8770237905, प्म्पत राम बघेल सहायक ग्रेड-3 मो.नं. 6268660403, सनत कश्यप सहायक ग्रेड-03 मो.नं. 9406282668 पर संपर्क कर सकते हैं।