• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सभी बेहतर कार्य करें – कलेक्टर हरिस एस

By on Sep 17, 2024 in Uncategorized

जगदलपुर

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

जगदलपुर 17 सितंबर 2024/ कलेक्टर हरिस एस ने कहा कि बस्तर जिले में काम का बहुत स्कोप है, शासन की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सभी बेहतर कार्य करें। कलेक्टर श्री हरिस मंगलवार की दोपहर में जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लक्षित किसानों की सूची गिरदावरी डाटा और वन अधिकार मान्यता पत्र धारक किसानों के साथ गांव की सूची बनाने कहा। जिसमें पटवारी-आरआई की संयुक्त दल को निरीक्षण कर तहसील स्तर से सत्यापन कर सूची तैयार करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के प्रकरण, तीन वर्षो से धान नहीं बेचने वाले कृषकों की जानकारी लैंपस से जांचकर अपडेट करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बैंक सखियों से कम से कम 60 ट्रांजेक्शन किए जाने पर जोर दिया। बीमा योजना के तहत लक्षित लाभार्थियों का सही आंकड़ा की जानकारी के लिए योजना एवं सांख्यिकी विभाग के डाटा से मिलान करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्लस के लिए पात्र-अपात्र की सूची को जनपद स्तर से जांच कर रिपोर्ट देने और प्रगतिरत आवास का निर्माण कार्य को 31 सितंबर तक पूर्ण किए जाने कहा। मनरेगा के तहत आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य की दुकान भवन के निर्माण कार्य माह के अंत तक पूर्ण करवाएं। कलेक्टर ने बैठक में विशेष केंद्रीय सहायता योजनांतर्गत स्वीकृत कार्य, जिला खनिज न्यास संस्थान मद से स्वीकृत विकास कार्य का वित्तीय वर्षवार निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा किए। खाद्य विभाग से राशन कार्डों के नवीनीकरण, निरस्त राशन कार्ड एवं निरस्त सदस्यों की जानकारी ली और जनपद पंचायत से निरस्त राशन कार्ड एवं निरस्त सदस्यों, पलायन की जानकारी लेकर अपडेट करने के निर्देश दिए। साथ ही पीडीएस बारदाना संकलन, चावल जमा और पीडीएस दुकान में खाद्यान्न भंडारण की भी समीक्षा किए। प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम के क्रियान्वयन, बस्तर विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत कार्यों की, नक्सल पीड़ित और आत्मसमर्पित नक्सलियों को योजनाओं का लाभ देने पर चर्चा किया गया। बैठक में आरसीएच पोर्टल और पोषण ट्रेकर एप के माध्यम से हितग्राहियों को लाभ देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सिकल सेल के लक्ष्य को दिसंबर माह तक पूर्ण करवाने निर्देशित करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सातों ब्लॉक के चार-चार गांव को चयन कर सेचुरेशन करने का प्रयास करने पर बल दिया। स्कूली बच्चों का यूएस डाइट की सूची के आधार पर बच्चों का जाति प्रमाण पत्र जारी करने की पहल किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के योजनाओं की प्रगति, जल जीवन मिशन के प्रगति, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वन की प्रगति की समीक्षा किए। ध्वनि प्रदूषण के संबंध में कार्यवाही पर चर्चा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि डीजे वाले वाहनों पर कार्यवाही करें पहली बार पकड़ने पर जुर्माना लगाया जाए दुबारा पकड़ने पर गाड़ी को राजसात किया जाए। बैठक में बस्तर मड़ई के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजन के संबंध में चर्चा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, वन मंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, आयुक्त नगर निगम हरेश मंडावी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • 7 सूत्री मांगू को लेकर बस्तर संभाग के मसीह समाज के लोगों ने किया विशाल आम सभा

  • भाजपा ने सदस्यता अभियान के बाद अब बूथ अध्यक्ष चुनाव,लोहण्डीगुड़ा मंडल के तोयर शक्ति केन्द्र में नये बूथ अध्यक्ष,कार्यकारणी का गठन

  • जल जीवन मिशन के माध्यम से पुसपाल के हर घर पहुंचा जल, ग्रामीणों ने हर्षित होकर कहा सरकार की पहल सराहनीय

  • वनमंत्री केदार कश्यप भाग्यनगर हैदराबाद में आयोजित लोकमंथन कार्यक्रम में शामिल हुए

  • भाजपा की डबल इंजन सरकार में अब हवाई सेवा भी विलुप्तता के कगार पर!सुशील मौर्य

  • खराब बीज से पैदावार कम होने से परेशान किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन