कोंडागांव ब्योरो दिलीप गंजीर
17सितंबर आज समूचे देश मे भगवान ब्रह्म की सातवीं संतान भगवान विश्कर्मा जी की जयंती मनायीं जा रही है ज्ञात हो की भाद्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान विश्कर्मा जी का जन्म हुआ था!
फरसगांव के बड़ेडोंगर चौक मे भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती को भव्य स्तर पर मनाने के लिए आसपास के समस्त श्रमिक वर्ग फरसगांव के बड़ेडोंगर के चौक मे बड़े ही धूमधाम से व उत्साह पूर्वक मनाये इस वर्ष की खासियत यह भी है की आज ही अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन का पर्व भी मनाया जा रहा है!
सनातन धर्म की मान्यताओं के मुताबिक भगवान विश्वकर्मा ने कुबेरपुरी देवनगरी, हथियारों और सिन्हासनों, पुष्पक विमान के निर्माण के रचनाकार इन्हे माना जाता है!इसलिये भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिन को विश्वकर्मा जयंती के रूप मे मनाने का अनवरत सिलसिला जारी है!