कोंडागांव ब्यूरो चीफ -दिलीप गंजीर
कलेक्टर ने स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक जनभागीदारी की अपील की
कोंडागांव, 18 सितंबर 2024/‘स्वच्छता ही सेवा अभियान‘ में जिले के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज जिला कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हस्ताक्षर किया और कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 के तहत स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 02 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इन गतिविधियों में जनभागीदारी बढ़ाने लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान में विद्यार्थियों, एसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के कैडेट सहित स्वयंसेवी संगठन भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने जिले के नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता देने की अपील की। स्वच्छता ही सेवा के तहत आयोजित हस्ताक्षर अभियान में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई सहित अधिकारी-कर्मचारियों, पत्रकारों एवं आम नागरिकों ने भी हस्ताक्षर किए।