जगदलपुर
नई कम्पनी का बाहरी लोगों को रखना गलत,लंबे समय से कार्यरत गार्डो को मिलनी चाहिए पहली प्राथमिकता-सुशील मौर्य
बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य मेडिकल कॉलेज डिमरापाल पँहुचे, जहां उन्होंने नौकरी से निकाले गए 50 से ज्यादा गार्डो से अवगत होकर कंपनी के संचालक से विस्तृत चर्चा कर समस्त गार्डो को पुनः रखने की मांग रखी! इस अवसर पर मौर्य ने बताया, डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से कार्यरत लगभग 50 से 60 गार्ड को नई कंपनी बीआईएस द्वारा नौकरी से निकाल दिया गया है और इनकी जगह नए लोगों की भर्ती की जा रही है,जो कि गार्डो के साथ सरासर गलत और छलावे का कार्य है साथ ही अब काम से निकाल दिया गया है तो परिवार के सामने रोजी-रोटी का बड़ा संकट भी आ गया है।जिससे सभी बेरोजगार हो गए हैं।और ये सभी लंबे समय से काम कर रहे थे नई कम्पनी का बाहरी लोगों को रखना गलत है,लंबे समय से कार्यरत गार्डो को पहली प्राथमिकता मिलनी चाहिए। शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष मौर्य ने बीआईएस कंपनी की प्रबंधक से विस्तृत चर्चा कर समस्त गार्डो को पुनः रखने की मांग की है,श्री मौर्य ने कहा बाहरी लोगो के बजाए यहां के स्थानीय लोगों को पहली प्राथमिकता देनी चाहिए,अगर ऐसा नहीं होता है तो कॉंग्रेस पार्टी कंपनी के विरुद्ध आंदोलन हेतु बाध्य रहेगी।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग, पूर्व प्रवक्ता एनएसयूआई उस्मान रज़ा सहित अन्य मौजूद रहे।