जगदलपुर
गीत नाटक खेलकूद के माध्यम से पोषण आहार की जानकारी दी गई।
भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर द्वारा दिनांक 27 सितंबर 2024 को बस्तर जिले के तोकापाल ब्लॉक के ग्राम सिंघनपुर में राष्ट्रीय पोषण माह पर विशेष प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष बघेल ,जनपद सदस्य, उप सरपंच गुलाब सिंह ठाकुर, पूर्व सरपंच पाकलू राम, जिला पोषण समन्वयक लोकेश बघेल, आयुष विभाग से डॉक्टर बी प्रकाश मूर्ति, स्वास्थ्य विभाग सिंघनपुर के चिकित्सक एच बी सिंग,महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर कुमारी ममता कुर्रे, नेहरू युवा केंद्र जगदलपुर के युवा अधिकारी अंजली , समाज सेविका महफूज हुसैन के उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ हुई । कार्यक्रम में सर्वप्रथम मिनेश पाणीग्राही के दल मां शारदा लोक कला मंच के 10 कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं पोषण माह पर नाटक का मंचन किया गयाप्रस्तुत किया गया। तत्पश्चा टी गांव में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें नारे लगाए गए सही पोषण, देश रोशन। रैली को हरी झंडी स्थानी जनपद सदस्य सुभाष बघेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में डॉक्टर एच बी सिंह के टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से 55 ग्रामीणों का जांच एवं दवाइयां का वितरण किया गया।कार्यक्रम में महिलाओं का कुर्सी दौड़, रंगोली प्रतियोगिता, स्कूली बच्चों का चित्रकला प्रतियोगिता, स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता, प्रश्न मंच एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने संबोधित कर पोषण आहार के महत्व के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दिया गया साथ ही हमारे घरों के आसपास उपलब्ध पोषण आहार के बारे में बताया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर कुमारी ममता कुर्रे द्वारा आंगनबाड़ी केदो में चलाई जा रही है सेवाओं एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसी क्रम में डॉक्टर बी प्रकाश मूर्ति ने बच्चों को खेलकूद के महत्व एवं पोषण आहार पर जानकारी दी एवं बस्तर में होने वाले बस्तर ओलंपियाड की जानकारी दी। कार्यक्रम को समाज सेविका मकसूदा हुसैन एवं नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी अंजली ने भी संबोधित किया । मंच में दी गई जानकारी के आधार पर विभाग के बी एस ध्रुव द्वारा एक प्रश्न मंच का आयोजन किया गया जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को तुरंत ईनाम दिया गया इनाम दिया गया । विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी को आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला स्व. समूह के सदस्य, स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन शशांक श्रीधर संडे द्वारा किया गया ।