जगदलपपुर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा छत्तीसगढ़ गृह मंत्री विजय शर्मा के 2024 नक्सल मुक्त बस्तर मिशन के तहत सुरक्षा बलों के जवानों को मिली एक बड़ी सफलता जिला दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर के सीमावर्ती अबूझमाड़ क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी बस्तर डिवीजन के कमांडर और कंपनी नंबर 6 और कंपनी नंबर 16 के मवादियों की सूचना के आधार पर 3 अक्टूबर को दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर के DRG टीम के साथ एसटीएफ बल के जवानों को सर्च अभियान के लिए रवाना किए गया था अभियान के दौरान 4 अक्टूबर को सुबह 11:00 से 12:00 बजे के बीच लगातार माओवादियों और सुरक्षा बलों के जवानों के बीच कई बार मुठभेड़ जारी रही मुठभेड़ के पश्चात सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया गया सर्च अभियान के दौरान अब तक 31 माओवादियों के शव को बरामद किया गया ! इस ऑपरेशन में माड इलाके के दो प्रमुख नक्सली नेता नीति, और कमलेश, जिन पर 25 25 लाख रुपए का इनाम था यह दोनों इनामी नक्सली भी मारे गए हैं या नहीं इनकी शवो की पहचान की जा रही हैसाथ ही सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सलियों की सुरक्षित माने जाने वाले माड क्षेत्र में इतनी बड़ी सफलता हासिल की है यह जो मुठभेड़ स्थल दोनों जिला का सीमावर्ती स्थल पड़ता है जिला नारायणपुर के ओरछा अंतर्गत थूलथूली निंदुर और जिला दंतेवाड़ा के बारसूर अंतर्गत गावडी और इसके आसपास के क्षेत्र अंतर्गत में जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा सर्च अभियान पर निकले थे तभी इस क्षेत्र में कंपनी नंबर 6 और पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी DKSZC कमलेश, नीति, कमांडर नंदू, सुरेश सलाम, मलेश, विमला एवं अन्य नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना सुरक्षा बलों के जवानों को लगी इस आधार पर यह पूरा अभियान संचालित किया गया मुठभेड़ के पश्चात पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान जारी की गई और सर्च अभियान के बाद मारे गए माओवादियों के शव की पहचान की जा रही है अब तक सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा चलाए जा रहे अभियान में LMG से लेकर AK-47 , एसएलआर इंसास और 303 सहित रायफल सहित 15 से 16 हथियार बरामद की गई है साथ ही पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में नक्सली सामग्री भी बरामद किया गया है और इस पूरे अभियान में जिला दंतेवाड़ा DRG टीम जिला नारायणपुर DRG टीम एसटीएफ और सीआरपीएफ की भूमिका रही है साथ ही पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों के जवानों के द्वारा अभी भी सर्च अभियान जारी है