– जिले में अमानक बीज से परेशान किसान, कृषि विभाग की लापरवाही आई सामने…
– किसानों ने की कंपनी पर कार्यवाही एवम मुवावजे की मांग…
छत्तीसगढ़ में प्रमाणित बीज के नाम पर हर साल किसान छले जाते हैं। अधिक उत्पादन का लालच देकर किसानों को प्रमाणित बीज के नाम पर अमानक बीज थमाए जाते है। कोंडागांव जिले के माकड़ी विकासखंड के रांधना क्षेत्र के सैकड़ों किसान अमानक बीज का शिकार हुए है। किसानों का आरोप है कि दुकानदार ने जो बीज दिया अब उस धान की बालियां पक चुकी है और कटाई के लिए तैयार है, लेकिन अब धान की बालियाँ खराब होकर खेतों में ही झड़ जा रही है, और 50 प्रतिशत धान की बालियां बदरा (पोल) हो गई है। धान काटने के बाद मिंजाई के बाद धान कम, भूसा ज्यादा मिलने से किसान अपने आपको ठगा महसूस कर रहे है। जिसके बाद सैकड़ों किसान अब थाना, तहसील एवं कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंच रहे है।
कोंडागांव से दिलीप गंजीर की रिपोर्ट…