एक बड़ी खबर सामने आई है कि ग्राम मधोता में लापरवाही से नल जल का काम किया जा रहा है। नलों में पानी आने से पहले ही नलों की हालत खराब। पानी आने से पहले ही नलों के टूटने की संभावना दिखाई पड़ रही है। ठेकेदार द्वारा पदार्थों के सप्लाई में कई प्रकार की कमी है। जैसे की गिट्टी बहुत कम मात्रा में है तथा सीमेंट की मात्रा बहुत कम है। नलों को बस पानी और थोड़े से सीमेंट के रस से खड़ा किया गया है। जहां गढ़ों को कंक्रीट के साथ भरना चाहिए वहां केवल मिट्टी से ऊपरी परत को ढक दिया जा रहा है। नालों की हालत इस प्रकार खराब है कि कुछ दिन में ही वह टूट के बिखर जाएंगे। इस विषय में जांच होनी बेहद जरूरी है। सूत्रों के मुताबिक आगे यह पता चला है की कई पंचायतों में इसी प्रकार का काम किया गया है।
मधोता से भुवनेश्वर नागराज की रिपोर्ट…