जगदलपुर
जगदलपुर बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य,नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स, उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय सहित कॉंग्रेस पार्षदों व नेताओं ने बस्तर कलेक्टर से मुलाकात कर महापौर निधि से हुए कार्यों की भौतिक सत्यापन व महापौर कार्यकाल में हुए कार्यों की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बताया, कि जगदलपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती सफीरा साहु के कार्यकाल में अनेक अनियमितताओ की जानकारी सुचना के अधिकार अधिनियम से प्राप्त दस्तावेजों एवं अन्य समाचार माध्यमो से प्राप्त हुई है, महापौर श्रीमती सफीरा साहू के कार्यकाल 2019-2024 के महापौर निधि से हुये कार्यों की भौतिक सत्यापन एवं गुणवत्ता की जांच कराया जायें जिससे महापौर द्वारा किये गये भ्रष्टाचार उजागर हो सकें। हमारे द्वारा नगर निगम से सूचना के अधिकार के तहत निकाली गई जानकारी में बलीराम कश्यप वार्ड में कार्यों एवं माइकल गली में पेयजल हेतु श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में 18 लाख खर्च किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई हैं साथ ही जांच करने पर उक्त कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किये जाने की आशंका हैं जिसका भौतिक सत्यापन एवं निष्पक्ष जांच आवश्यक है
इसके अलावा विभिन्न समाचार माध्यमो से यह भी जानकारी प्राप्त हुई है की महापौर निधि की फाईल नगर निगम कार्यालय जगदलपुर से गायब हो गई हैं जिसकी जांच भी आवश्यक है आज कलेक्टर महोदय से मुलाकात किया गया है,कि महापौर श्रीमती सफीरा साहू के कार्यकाल 2019 से 2024 तक महापौर निधि से कराये गये समस्त कार्यों की भौतिक सत्यापन एवं निष्पक्ष जांच कलेक्टर बस्तर के निर्देशन एवं निगरानी में स्वतंत्र जांच एजेंसी अथवा एंटी करप्शन ब्यूरो से कराने जांच हेतु आदेशित करने ज्ञापन सौंपा गया है।
इस दौरान महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष/पार्षद लता निषाद,सूर्या पानी, गौरनाथ नाग,अवधेश झा, कोमल सेना,ललिता राव,आभास महंती,सुखराम नाग,शुभम यदु, महामंत्री ज़ाहिद हुसैन, महेश दिवेदी, सायमा अशरफ,संदीप दास, उस्मान रज़ा,खेमराज सेठिया सहित कॉंग्रेस कार्यकर्ता आदी मौजूद रहे।*