• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह ने बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस मेला के स्टालों में विभिन्न उत्पादों का किया अवलोकन

By on Oct 18, 2024 in जगदलपुर, बस्तर

जगदलपुर

सरस मेला में समूहों ने अब तक कुल 47 लाख 78 हजार 267 रुपए का विभिन्न उत्पादों का किया विक्रय

*स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से आर्थिक गतिविधियों के बारे में चर्चा कर आय संवृद्धि के लिए दी समझाइश*

जगदलपुर 18 अक्टूबर 2024/ कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने शुक्रवार को बस्तर दशहरा के तहत स्थानीय लालबाग मैदान में आयोजित बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस मेला का जायजा लिया और क्षेत्रीय सरस मेला के स्टालों में विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने ने स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से रूबरू होकर उनकी आर्थिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की और आय संवृद्धि के लिए अच्छा उत्पाद तैयार करने, उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने सहित आकर्षक पैकेजिंग किए जाने की समझाइश भी दी। कमिश्नर ने बालोद जिले के कुसुमकसा की करूणा स्व-सहायता समूह के स्टाल से बेर अचार एवं मूंगफली चिक्की खरीद कर स्वाद लिया और दोनों उत्पाद की प्रशंसा की। इस मौके पर उपायुक्त श्री बीएस सिदार एवं श्रीमती आरती वासनीकर सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कमिश्नर डोमन सिंह ने क्षेत्रीय सरस मेला में बस्तर जिले के श्रीराम महिला स्व-सहायता समूह तुरपुरा के स्टाल में बस्तरिया मसाला का अवलोकन कर विक्रय के बारे में पूछा। वहीं देवड़ा के दीपमाला समूह के टेराकोटा शिल्प, छिंदावाड़ा के हजारीफूल समूह के नमकीन एवं पोहा, बड़े किलेपाल के इंदिरा समूह के लाल चावल, काला चावल, रागी, लोकटीमाछी चावल जैसे जैविक उत्पाद एवं बस्तरिया ईमली, पूजा समूह बड़े किलेपाल के मसाला एवं बस्तरिया शहद, वैष्णोदेवी समूह बड़े धाराउर के लौह शिल्प तथा बम्लेश्वरी समूह आसना के पारम्परिक आभूषण का बारीकी से अवलोकन कर उत्पादों की जानकारी ली तथा इन समूहों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सुंदर स्व-सहायता समूह कुसमा कोण्डागांव के स्टॉल में लौह शिल्प एवं बेलमेटल के विक्रय के बारे में शिल्पकार संजय विश्वकर्मा से पूछा, तो संजय ने बताया कि सरस मेला में अब तक करीब 60 हजार रुपए का शिल्प विक्रय किया है।
कमिश्नर ने महासमुंद जिले के नया सबेरा समूह भंवरपुर के स्टाल में कोसा साड़ी एवं अन्य कपड़े का अवलोकन कर विक्रय की जानकारी ली, समूह की सदस्य उषा देवांगन ने बताया कि क्षेत्रीय सरस मेला में अभी तक लगभग 2 लाख रुपए का विक्रय किए हैं। वहीं राधाकृष्ण समूह पंडरिया कबीरधाम के हेमलता बघेल ने 12 हजार रुपए का कुटकी एवं कोदो चावल बेचने की जानकारी दी। स्वर्ण उपज महिला समूह खैरागढ़ की अंजलि पॉल ने सरस मेला में अभी तक 9 हजार रुपए का उड़द दाल,मसूर दाल एवं राहर दाल विक्रय करने की बात कही। वहीं ज्योति समूह तपकरा जशपुर के द्वारा 25 हजार रुपए का अचार-पापड़, कुकीज एवं शहद विक्रय, दंतेश्वरी समूह बीजापुर के द्वारा 18 हजार रुपए का तिखुर, शहद सहित ईमली चपाती और जवाफूल चावल विक्रय करने की जानकारी दी गई।
कमिश्नर ने बालोद जिले के धनलक्ष्मी समूह गुरुर के स्टॉल में भारी भीड़ को देखकर वहां के अगरबत्ती, धूपबत्ती, कपूर, गंगाजल इत्यादि पूजन सामग्री के बारे में जानकारी ली। इस दौरान समूह के द्वारा अभी तक करीब 3 लाख रुपए की सामग्री विक्रय करने की बात बताई गई। ज्ञातव्य है कि ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व के अवसर पर 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2024 तक आयोजित बस्तर मड़ई एवं क्षेत्रीय सरस मेला में छत्तीसगढ़ तथा अन्य राज्यों के कुल 180 स्टॉलों के द्वारा अब तक कुल 47 लाख 78 हजार 267 रुपए का विभिन्न उत्पाद विक्रय किया गया है।

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • 7 सूत्री मांगू को लेकर बस्तर संभाग के मसीह समाज के लोगों ने किया विशाल आम सभा

  • भाजपा ने सदस्यता अभियान के बाद अब बूथ अध्यक्ष चुनाव,लोहण्डीगुड़ा मंडल के तोयर शक्ति केन्द्र में नये बूथ अध्यक्ष,कार्यकारणी का गठन

  • जल जीवन मिशन के माध्यम से पुसपाल के हर घर पहुंचा जल, ग्रामीणों ने हर्षित होकर कहा सरकार की पहल सराहनीय

  • वनमंत्री केदार कश्यप भाग्यनगर हैदराबाद में आयोजित लोकमंथन कार्यक्रम में शामिल हुए

  • भाजपा की डबल इंजन सरकार में अब हवाई सेवा भी विलुप्तता के कगार पर!सुशील मौर्य

  • खराब बीज से पैदावार कम होने से परेशान किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन