दिनांक 09.11.2024
कोंडागांव ब्यूरो दिलीप गंजीर –
> मृतिका को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
> मृतिका को न्याय देने के लिए धारा 108 बीएनएस में आरोपी युवराज साहु निवासी विश्रामपुरी को भेजा गया जेल
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.10.2024 को प्रार्थी संजय साहु निवासी फरसगांव में थाना आकर मर्ग इन्टीमेशन रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी भतीजी कु. पल्लवी साहु उम्र 22 वर्ष ने दिनांक 23.10.2024 को अपने घर के अन्दर म्यार में चुनरी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है कि रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 100/2024 धारा 194 बीएनएसएस. कायम कर जाँच के दौरान प्रत्यक्षदर्शी गवाह एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपी युवराज साहु द्वारा मृतिका को शादी का प्रलोभन देकर पिछले 06 वर्शो से रिलेशनशिप रखना व प्यार में धोखा एवं धमकी देने से प्रताड़ित होने तथा आत्महत्या के लिए मजबूर करने का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 156/2024 धारा 108 बीएनएस. का अपराध घटित होने पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये। श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में थाना फरसगांव पुलिस द्वारा मृतिका को न्याय देने के लिए आवश्यक कार्यवाही कर आरोपी युवराज साहु पिता भुनेश्वर उर्फ भुनेश साहु उम्र 21 वर्ष निवासी विश्रामपुरी बाजारपारा थाना विश्रामपुरी जिला कोण्डागांव छ.ग. को दिनांक 08.11.2024 के 16.50 बजे गिरफ्तार कर आज दिनांक 09.11.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिन्दे थाना प्रभारी, सउनि. पिताम्बर कठार, म.प्र.आर. साधना सिंह, मापेन्द्र साहु, आरक्षक अजरंग बघेल, कृष्ण कुमार सोनवानी की महत्वपूर्ण योगदान रहा…!