*कोंडागांव ब्यूरो दिलीप गंजीर –
थाना केशकाल- जिला कोंडागांव
*अंतर जिला गांजा तस्करों पर केशकाल पुलिस की बड़ी कायर्वाही,*
*ग्लैंजा कार में गांजा तस्करी करने वाले 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,*
*आरोपीगण के कब्जे से 56.890 किलो गांजा एवं ग्लैंजा कार जप्त,*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय. अक्षय कुमार (भापुसे) के द्वारा अवैध नशीली पदार्थ तस्करो के खिलाफ सख्त कायर्वाही करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। जिसके परिपालन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्री कौशलेन्द्र देव पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में केशकाल पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहो मेें चेक पोस्ट लगाकर आने जाने वाले छोटी- बडी वाहनो का चेकिंग किया जा रहा है। इसी तारतम्य में केशकाल पुलिस की टीम के द्वारा दिनांक 08/11/2024 को थाना परिसर के सामने चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग के ग्लैंजा कार क्रमांक सीजी 04 पीएच 5111 में किसी अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर एनएच 30 से उड़िसा से जगदलपुर की रास्ते होकर रायपुर की ओर आ रहा है कि सूचना पर थाने के सामने चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग प्रारंभ की गई।
चेकिंग के दौरान मुखबीर के बताये अनुसार एक सफेद रंग के ग्लैंजा कार क्रमांक सीजी 04 पीएच 5111 में दो व्यक्ति चेक पोस्ट पहुंचे। उन्हें रोक कर ड्राईवर से पुछताछ करने पर अपना नाम मिथलेश पटेल पिता जीधन पटेल बिलासपुर एवं बाजू में बैठे व्यक्ति विवेक शांग पिता देवेन्द्र शांग दुर्ग का रहने वाला बताये। उक्त वाहन की चेकिंग करने पर डिक्की में छुपाकर रखा हुआ भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 27 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 56.890 किलोग्राम गांजा प्राप्त हुआ। कीमत करीबन 3 लाख 41 हजार 340 सौ रूपये एवं ग्लैंजा कार क्रमांक सीजी 04 पीएच 5111 किमती लगभग 05 लाख कुल किमती आठ लाख ईकचालीस हजार तीन सौ चालीस रूपये जप्त किया गया। मामले में विधिवत कायर्वाही करते हुए आरोपीगण के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 ख के तहत कायर्वाही कर आरोपी मिथलेश पटेल पिता जीधन पटेल उम्र 21 वषर् निवासी बिलासपुर खमतरई रानी दुगार्वती नगर वाडर् क्रमांक 58 थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर व विवेक शांग पिता स्वण् देवेन्द्र शांग उम्र 23 वर्ष निवासी कसारीडीह वाडर् क्रमांक 44 थाना कोतवाली दुर्ग जिला दुर्ग को दिनाॅक 08/11/2024 को विधिवत गिरफ्तार किया गया। जिसे आज दिनांक को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
सम्पूर्ण कायर्वाही मे थाना प्रभारी विकास बघेल, सउनि कंवल सिंह शोरी, प्रआर. ईश्वर नेताम, धर्मेंद्र नेगी, मनोहर निषाद, सोमनाथ शोरी, जितेन्द्र माहला, अमित मण्डावी, डीएसएफ उमेशदास मानिकपुरी, हाईवे पेट्रोलिंग आर. रोबिन कोरार्म, सुगदु सलाम, गीतोम नेताम, रमेश नेताम की विशेष योगदान रहा।