जगदलपुर
जगदलपुर में मशीह समाज द्वारा ब्लेस प्राथना महोत्सव को लेकर प्रशासन द्वारा अनुमति नही दिए जाने के विरोध में अब समाज ने बड़ा आंदोलन करने की बात कह दी है… आज समाज प्रमुखो ने जानकारी देते हुये बताया कि शासन प्रशासन मशीह समाज को दबाने का प्रयास कर रहा है… समाज अपने प्रचारक को बुलाने का अधिकार रखता है…. लेक़िन कार्यक्रम को रद्द करने में प्रशासन पर अन्य संगठनों द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है… जिसके कारण ही समाज में होने वाले ब्लेस प्राथना सभा कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने अनुमति नही दी है.. जबकि समाज और प्रशासन के अधिकारियो के बीच लगातार चर्चा करता रहा और प्रशासन ने 48 घंटे में निराकरण करने की बात भी कही थी..लेकिन आज 4 दिन बीत जाने के बाद भी कोई निर्णय नही लिया गया और समाज के साथ भेदभाव किया गया..अब समाज अपने सविधान में दिए गए हक की लड़ाई लड़ेगा..और प्रशासन को अनुमति देना ही पड़ेगा..उन्होंने कहा कि आखिर प्रशासन को किसका डर है..प्रशासन को कानून व्यवस्था बिड़गने का डर सता रहा है.. जबकि ऐसा कुछ नही है… इस कार्यक्रम की तैयारी बीते 4 माह से की जा रही थी..और समाज प्रशासन की हर बात मानने को भी तैयार हो गया था..लेक़िन कुछ संगठन के दबाव में प्रशासन उनके आगे झुक गया और मसीह सामाज को दुखी कर दिया है.. अब आने वाले दिनों में प्रशासन को पत्र लिख दिया गया हैं.. तारीख व समय प्रशासन के हांथ में है.. अब प्रशासन ब्लेश प्रार्थना सभा का जब तारीख तय करेगा तभी प्रार्थना सभा की जाएगी साथ ही कहा कि अगर प्रशासन सभा की अनुमति नही देता हैं तो समाज फीर उग्र प्रदशन करने के लिए बाध्य हो जाएगा।