जगदलपुर
नगर निगम जगदलपुर में महापौर निधि में बड़ा भरस्टाचार का आरोप कांग्रेसियों ने लगाया है… और आरटीआई से खुलासा करते हुए निगम के उपनेता राजेश राय व अन्य विपक्षी पार्षदो ने महापौर सफिरा साहू पर अपने निधि का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है.. और कहा है कि जब सफिरा साहू महापौर बनी नही थी तब उन्होंने दो लाखो रुपए अपने निधि से क्यों और किसके अनुसंशा से निकाला है.. जबकि नवंबर 2019 में सफिरा साहू महापौर बनी नही थी और दिसम्बर 2019 में चुनाव हुआ था…और दो लाख रुपए महापौर उनके नाम से नवम्बर में ही निकाल लिया गया था..ऐसे में कांग्रेसियों द्वारा आरटीआई के दस्तावेजो के साथ महापौर के खिलाफ बस्तर एसपी को एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया है और कहा है कि (लोक निर्माण सभापति यशवर्धन राव के साथ मिलकर महापौर सफिरा साहू ने अपने निधि का दुरुपयोग करते हुए जनता की गाड़ी कमाई लुटा है.. जिसकी नगर निगम कांग्रेस पार्षद दल घोर निंदा करती है और इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग करेगी
इधर महापौर सफिरा साहू ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया है और कहा कि जिस 2 लाख की बात काग्रेसी कर रहे हैं उसका अनुमोदन पूर्व महापौर ने सीसी सड़क के लिए कर दिया था और उसके प्रमाण भी उनके पास है… साथ ही कहा कि कॉंग्रेसी आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर व्याकुल हो गए है… और कांग्रेसी पार्षदों द्वारा झूटी बात फैलाई जा रही हैं.. इस पर पुलिस प्रशासन को जांच करना भी चाहिए ताकि दूध का दूध.. और पानी का पानी हो जाये।
कांग्रेसियों के पास मुद्दा नहीं बचा है इसीलिए बी बुनियाद आरोप लगा रहे हैं आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में जनता इसका जवाब उन्हें दे देगी