जगदलपुर
बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर असली के रूप में उपयोग करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में बोधघाट पुलिस को मुखबिर सूचना मिला कि दो व्यक्ति 05- 06 महीने से जगदलपुर बहादुरगुडा में तारा गुप्ता के मकान में किराये में रह रहे हैं, जिन लोगो के द्वारा फर्जी तरीके से कक्षा पाँचवी,आठवीं, दसवीं का फर्जी कूट रचित स्कूल प्रमाण पत्र तैयार करते हुए, जगदलपुर का स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनाये है, और उक्त निवास प्रमाण पत्र को असली के रूप में छत्तीसगढ़ के विभिन्न खाली सरकारी पदों में नियुक्ति हेतु आवेदन कर रहे हैं,सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया था। उक्त टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही में बहादुरगुडा राजेंद्र नगर वार्ड में स्थित तारा गुप्ता के किराये के मकान में जाकर दबिश दी गई जहा पर दो लडके मिले जो लहजे से उत्तर प्रदेश निवासी होना प्रतीत होने से मुखबिर सूचना से अवगत करा कर पूछताछ किया गया जिनके द्वारा अपना अपना नाम (1)अनुज यादव पिता शिरी यादव उम्र 21 वर्ष निवासी सुल्तानपुर काजीपुर, (2) अजय यादव पिता राजेश यादव उम्र 21 वर्ष निवासी शाहपुर मौनाथ भजन मऊ उत्तर प्रदेश का होना बताये तथा सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी करना बताते हुए बताये की उत्तर प्रदेश में कॉम्पीटिशन ज्यादा होने से पिछले कुछ समय से जगदलपुर में आकर रहना तथा जगदलपुर के स्कूल के नाम से फर्जी तरीके से कूट रचित दस्तावेज तैयार कर चल करते हुए छत्तीसगढ़ में नौकरी पाने की कोशिस कर रहे हैं, बताते हुए कूट रचित फर्जी दस्तावेज को पेश करने से जप्ति की गई, उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना बोधघाट में419,420,467,471,474,120(B),lPC के अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपियों (1) अनुज यादव पिता शिरी यादव (2) अजय यादव पिता राजेश यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उनि. – अरुण मरकाम
स. उ. नि. – दिनेश उसेंडी
आरक्षक – भैरव सिन्हा, प्रकाश नायक