जगदलपुर
ग्राम पंचायत ईच्छापुर-2 में अलेख महिमा के माता बहनें एवं सदस्यों द्वारा ग्राम चौक में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल का नाच-गान नृत्य के साथ तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया
आश्रम से आये बाबााओं की चरण स्पर्श कर बस्तर विधायक ने लोगों की सुख समृद्धि एवं मंगलकामना की आशीर्वाद प्राप्त किया अलेख महिमा के साथ दिव्य प्रवचन देकर बाबा ने समाज को जागरूक करने का संदेश दिया
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा की महात्मा भीम भोई के शिष्य बाबा उदयनाथ ने काडसर के जंगल में एक कुटिया बनाकर छत्तीसगढ़ में इस पंथ का विस्तार किया था आज बाबा उदयनाथ गौ सेवक के रूप में विख्यात हैं उनका आश्रम अलेख महिमा गौशाला के रूप में विकसित हुआ है
लखेश्वर बघेल ने कहा की पंथ के प्रमुख बाबा उदयनाथ जी कहते हैं की 1998 में इसकी शुरुआत 20 से 30 लोगों के साथ हुई थी निराकार शून्य की आराधना करने वाला यह पंथ योग साधना और संतुलित आहार पर केंद्रित है आज समूचे बस्तर जिला के साथ-साथ दूसरे जिला एवं राज्यों में भी लोग अपनी आस्ता रखते हुए बड़ी संख्या में लोग बाबाओं की प्रेरणा से प्रेरित हो रहे हैं मानव जीवन में एक अच्छे कार्य करने हेतु ही यह जीवन हमें प्राप्त होता हैं इस दौरान मौजूद रहे मानसिंह कवासी, रुपसाय कोर्राम,बुदरू बघेल जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार,एवं समस्त अलेख महिमा के सदस्यगण उपस्थित रहे