जगदलपुर
26 नवंबर राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर सतनामी समाज द्वारा संविधान दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष श्री देवराज खूंटे के द्वारा बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके उपरांत समाज के संरक्षक सुनील कुमार नाग के द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर संविधान की शपथ ग्रहण करवाया गया, समाज के संरक्षक श्री निर्मल चंदेल द्वारा युवाओं को संविधान के प्रति जागरूक रहने, समाज के भंडारी श्री राजू कोशले के द्वारा बाबा गुरु घासीदास की मूल उद्देश्य मानव मानव एक समान की भावनाओ को संविधान में होने की बात कही, इसके उपरांत अध्यक्ष श्री देवराज खूंटे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी युवाओं को संविधान को पढ़ने समझने और अपने अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने तथा भारत के संविधान को विश्व का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक लोकप्रिय संविधान होना बताया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष देवराज खुंटे, उपाध्यक्ष हेमन्त ओगर संरक्षक सुनील कुमार नाग, निर्मल चंदेल नवल ओगर, कोषाध्यक्ष त्रिलोचन ओगर , भंडारी राजू कोसले, संगठन सचिव सुशील कोसले,मनोज डी, प्रचार प्रसार मंत्री प्रवीण खूंटे, लखीमण्डल एवं नकुल महिलांग, किशन, देवानंद, शाहिल बंजारे,नरेश बेर आदि उपस्थित थे।