जगदलपुर
अलनार क्षेत्र में नेटवर्क समस्या से धान खरीदी केंद्र में किसानों की टोकन काटने,राशन दुकान,एवं बैंक में भी होती है दिक्कत
जगदलपुर/लोहण्डीगुड़ा:-जिला बस्तर विकास खंड लोहण्डीगुड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत अलनार,साडरा, मिचनार में वर्षा से नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामवासियों। समस्या को सून क्षेत्र के भाजपा युवा नेता भरत कश्यप के नेतृत्व में गांव के प्रमुखों के साथ बस्तर कलेक्टर व लोहण्डीगुड़ा SDM कार्यालय पहुंच नेटवर्क टावर लगाने की रखी मांग। कश्यप ने कहा गांव में टावर नेटवर्किंग नहीं होने के कारण किसान का आनलाइन टोकन पंजीयन समय पर नहीं हो रही हैं। एवं खाद बीज सीज़न पर लेम्पस में बार-बार आना जाना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत अलनार में संचालित IDBI बैंक खुला हैं जिसमें किसानों, महिला,महिलाओं समुह, बुजुर्ग, महिला,पेंशन धारकों का बैंक खाता है। जिससे खाता का लेन देन नहीं होती है। ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण को मिलने वाली सरकारी वाहन जैसे अस्पताल एम्बुलेंस 108, 102,112गाड़ी से समय पर संपर्क नहीं होती है। गांव में नेटवर्क टावर की व्यवस्था कराने के लिए बस्तर कलेक्टर हरीश एस व लोहण्डीगुड़ा अनुविभागीय अधिकारी शंकर लाल सिन्हा को ज्ञापन सौंपा गया। इस समस्या को सून जल्द समाधान करने की आश्वासन दिया है। इस दौरान भरत कश्यप,लखीधर सेठिया,मुकेश जैन,कमलसाय सेठिया, राजेश सेठिया,आयतू कश्यप,धनीराम सेठिया,संदीप सेठिया, ललित पंत सहित ग्रामीण उपस्थित थे।