जगदलपुर
बस्तर जिले के 266 सीएससी शिक्षकों ने अपने वेतन रोके जाने की मांग को लेकर हल्ला बोल दिया है और सभी नाराज शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पहुंच कर नारेबाजी शुरू कर दी है.. बताया जा रहा है कि जिले के सभी 266 सीएससी शिक्षको को अपार आई डी नही बनाये जाने के कारण सभी का वेतन को रोक दिया गया था और उन्हे जानकारी भी नहीं दी गई थी..जिससे नाराज शिक्षको ने हड़ताल में जाने का फैसला भी कर लिया था..और काफी देर तक जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर के सामने एकत्र होकर नारे बाजी करते रहे कुछ समय बाद जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई..वंही नाराज शिक्षकों ने बताया कि उन्हें कोई जानकारी भी नही थी..और अचानक वेतन को रोक दिया गया है लेकिन अपनी समस्या को जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करा भी दिया है.. इधर वेतन रोके जाने से नाराज सीएससी शिक्षको के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि उन्हें अभी जानकारी मिली है और जल्द ही शिक्षको के वेतन को जारी कर दिया है जाएगा।