जगदलपुर
जगदलपुर। बस्तर जिला ग्रामीण मसीह सेवा समिति के 3 दिवसीय महाधरना को मसीही मानने वालों का मिला समर्थन! जारी विज्ञप्ति में बस्तर जिला ग्रामीण मसीही सेवा समिति ने इस बात को कहते हुये कहा है कि-
छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति बस्तर में, लगातार मसीह समाज के मौलिक अधिकारों पर हो रहे अतिक्रमण, अत्याचार, धार्मिक स्वतंत्रता के संवैधानिक आर्टिकल 25से 29 के उल्लंघन,अंतिम संस्कार जैसे प्रक्रियाओं पर लगातार और असंवैधानिक रूप से प्रतिबंध, विश्वासियों से मारपीट, फसलों की लूटपाट, कब्रिस्तान आवंटन जबरन रोक, धार्मिक सभाओं पर प्रतिबंध, जैसी गंभीर घटनाओं पर ध्यान आकर्षण, अत्याचार पर रोक और न्याय संगत कार्यवाही समाज की मांग रही है। मसीह समाज जिला बस्तर के अध्यक्ष रेव हारून दास जारी विज्ञप्ति में कहा है की उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक मसीह इस धरने में अपनी उपस्थिति दर्ज कर आखिर कब तक अपने मौलिक अधिकारों के साथ भविष्य सुरक्षा को लेकर मसीह समाज इसी तरह से आगे चलता रहेगा।
सन्युक्त मीडिया प्रभारी नवनीत चाँद एवं नरेंद्र भवानी विज्ञप्ति में मसीह समाज जिला बस्तर मसीह समिति ने आगे कहा है कि हमारा प्रशासन,सरकार समाज के मांगो पर ध्यान दें। उन्होंने अपने विभिन्न मांगों को सामने रखा है जिस पर समाज निरन्तर अपनी बातो को कह रहा है जो निम्नलिखित है–
(1)मसीह विश्वासियों के अंतिम संस्कार हेतु कब्रिस्तान भूमि आवंटन एवं समाज की निजी जमीन पर कब्रिस्तान संचालन हेतु पंचायत की एन ओ सी की मांग
(2) मसीह समाज के संवैधानिक अधिकारों का,लगातार गैर संवैधानिक तरीके से हो रहे अतिक्रमण पर तत्काल रोक की मांग
(3) बस्तर संभाग में मसीह समाज पर हो रहे अत्याचार जैसे फसल कटाई पर रोक, ग्राम पंचायत में कफन- दफन पर रोक, जबरन गैर संवैधानिक रूप से घर वापसी कार्यक्रम पर रोक एवं दोषियों पर कार्यवाही की मांग!
(4) देश के सर्वोच्च न्यायालय या राज्य के उच्च न्यायालय की रिटायर्ड जजों की कमेटी बना, छत्तीसगढ़ सहित बस्तर संभाग में मसीह समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार, मौलिक अधिकारों के हनन,मारपीट, लूटपाट जैसी घटनाओं पर जांच हेतु कार्यवाही बना दोषियों पर कार्यवाही की मांग ।
इस धरना में बस्तर जिले के सभी चर्च के पास्टर एवं विशेष रूप से बस्तर जिला अध्यक्ष हारुन दास जी उपाध्यक्ष पा नुकेश बघेल रेव्ह मनोज बाघ पा जुगल कश्यप सचिव पा चमरूराम बघेल श्री जितेंद्र सिंह पाउडर अध्यक्ष पा गोवर्धन बघेल संरक्षण रेव्ह मयाराम नाग रेव्ह फिलेमन कावड़े रेव्ह रविन्द्र नाथ रेव्ह सरपत मंडावी रेव्ह सुरेश रंधारी पा गेंदलाल नेताम पा सुदर्शन नायक जॉन नाथ पा बंशीधर नाग पा गोवर्धन बघेल पा सुभाष गावड़े पा रतो नेताम पा जयलाल बघेल पा विश्वनाथ नाग शैलेन्द्र शाह रितेश दान पा विजय थोवी,पा मंगतु कर्मा,पा अमन महानंद,श्री रत्नेश बेंजामिन,पा अयूब चरण, पा जगबंधु कश्यप,श्री प्रदीप सिंह, पा संतोष शमुयल,श्री नरेंद्र भवानी,श् नवनीत चांद,श शमुअल नाथ, कमल नाग, अमित पटेल, अनिमेष दास,पा पांडू नाग,पा माहनगू नाग, पा दानियल कश्यप,पा शंकर बघेल, पा हाड़मा कश्यप,पा लुधरू, रामा मंडावी श्री अभिषेक डेविड, रोशन राज पानी निवेश बतक हीजकेल नाथ सोलमन पथर आयुष खेस मन्नु नाग एवं विश्वासीगण उपस्थित रहें।