जगदलपुर
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए भाजपा की विष्णु देव सरकार ने बड़ी खुशखबरी देते हुए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2024 की 246 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
नोटिफिकेशन जारी होने पर भाजपा नेता एवं प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व सदस्य मनीष पारख ने परीक्षा के तैयारी कर रहे सभी युवा साथियों से कहा है कि प्रदेश के युवाओं में असीमित क्षमता है और मैं उन्हें इस परीक्षा के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ।
मनीष पारख ने कहा है कि युवा साथी अपने मजबूत इरादे और कड़ी मेहनत के साथ इस परीक्षा में शामिल होकर सफलता प्राप्त करें। भाजपा सरकार में पूरी पारदर्शिता से केवल प्रतिभावान को मौका मिल रहा है। भाजपा सरकार में हो रहे पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया प्रतिभावान अभ्यर्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
भाजपा नेता मनीष पारख ने पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार को प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने मेहनती और काबिलियत रखने वाले युवाओं की नौकरी पर डाका डालने वाले भ्रष्ट अधिकारियों व माफियाओं को नेस्तनाबूद करने के लिए कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में युवाओं के लिए की गई PSC घोटाला की जांच “मोदी की गारंटी” भी पुरी हो रही है। PSC घोटाला में संलिप्त लोगों को सलाखों के भीतर डालने का काम भी शुरू हो गया है।
मनीष पारख ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा व अरुण साव एवं मंत्रीमंडल के प्रयासो के लिए आभार व्यक्त किया है और कहा है कि, पारदर्शी एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए सरकार के द्वारा उठाए गए कदम से अब युवाओं को कड़ी मेहनत का फल प्राप्त हो रहा है। पहले जहां भाई-भतीजावाद और भेदभाव होता था, भ्रष्टाचार और लूट होती थी, वहीं अब भर्तियों में पूरी पारदर्शिता और शुचिता का ध्यान रखा जा रहा है। आपकी सरकार में लिए गए फैसले छत्तीसगढ़ के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति कृत संकल्पित का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
बता दें कि, अभी हालही में मुख्यमंत्री विष्णु देव सरकार ने कांग्रेस शासनकाल में हुए पीएससी घोटाले की जाँच भी शुरू कर दी है। जिसे लेकर पिछले दिनों सीबीआई ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व चैयरमेन सहित इस मामले लिप्त लोगों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार भी किया है।