जगदलपुर
मुख्यमंत्री ने जशपुर से किया वर्चुअल भूमिपूजन
वीर सावरकर भवन में आयोजित किया गया सुशासन दिवस वर्चुअल कार्यक्रम
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस और सुशासन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा जशपुर से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जगदलपुर शहर के लालबाग दुर्गा मंदिर के सामने 50 लाख की लागत से अटल परिसर के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। नगर निगम जगदलपुर द्वारा वीर सावरकर भवन में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्चुअल कार्यक्रम में वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ के निर्माता बाजपेयी के 100 वी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रसाशन मंत्री के मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । गौरव का क्षण स्व बाजपेयी की प्रेरणा से कई राजनीतिक जीवन शुरू किया है । आज प्रदेश के सभी नगर निगमों में पचास लाख, नगर पालिका में तीस लाख और ग्राम पंचायतों में बीस लाख की लागत से अटल परिसर का निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है ।राज्य सरकार के इस निर्णय का हम सभी स्वागत करते हैं ।इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी के बस्तर प्रवास का भी उल्लेख किया जिसमे ग्रामीणों के द्वारा रात्रि काल में भी उनके स्वागत के लिए खड़े रहे थे ।
कार्यक्रम में सांसद महेश कश्यप, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, पूर्व विधायक संतोष बाफना, लच्छूराम कश्यप और श्री बैदूराम कश्यप, पार्षदगण, संयुक्त संचालक मिथिलेश अवस्थी, आयुक्त नगर निगम निर्भय साहू सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे। इसके उपरांत सभी अतिथियों ने लालबाग में निर्माण की जाने वाली अटल परिसर का भूमि पूजन किया