नारायणपुर मे अन्य राज्यों का जहरीली शराब खुल्लेआम अवैध रूप से बिक रहा क्या कर रहे आबकारी प्रभारी दें जवाब – नरेन्द्र नाग
मामले मे आम आदमी पार्टी के नारायणपुर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने आबकारी विभाग मंत्री कवासी लखमा पर सवाल करते हुवे जारी किये बयान मे तीखे शब्दों मे नाग ने मंत्री लखमा को नारायणपुर के आम नागरिक को जाहिरीली शराब का सेवन करने मे कर दिए है मजबूर,हालात बुरे होने पर क्या लेंगे मंत्री कवासी जिम्मेदारी – खुलेआम अन्य राज्यों का शराब नारायणपुर के उक्त गलियों मे बिक रहा है आखिर यह सब कैसे हो रहा संभव जांच का विषय है आम जनता का सेवक चोला ओढ़ जबडदस्त कमीशन का चल रहा खेल नहीं रहेंगे शांत करेंगे उजागर इस गन्दी कृत्य का !
वही नरेन्द्र नाग ने बताया की बाहार का शराब तो नारायणपुर मे बेच ही रहे जिसमे आबकारी प्रभारी का बहुत बड़ा हाथ होगा क्युकी यह जिम्मेदारी इन आफिसर की होती है की सरकार के अलावा अगर और कोई गकत तरीके से शराब बिक्री करें तो ऐसे लोगो का पतासाजी कर धरपकड़ के मिले शराब को जब्ती बनाना होता है लेकिन यहाँ खुलेआम शराब बिक रहा है तो क्या आबकारी प्रभारी भी इसमें शामिल है का कथन कहना कही से गलत नहीं होगा एवं कही ना कही मंत्री जी का हाथ भी इनके ऊपर होना लाज़मी बात है बावजूद मुख्य विपक्षीय दल भाजपा ऐसे गंभीर मुद्दों पर कोई चर्चा करते है ना ही इसे गंभीर विषय मानते है क्युकी सबके सांठ गांठ से ही चल रहा है सब व्यापार जिस पर आम आदमी पार्टी नहीं रहेगी शांत
आगे नरेन्द्र नाग ने बताया की जिले मे एक ही सरकारी शराब दूकान है व जिले के शराब प्रेमी भाइयो से दूकान संचालक एवं आबकारी प्रभारी व आबकारी आयुक्त द्वारा तय मूल्य से अधिक मूल्य मे शराब बेचा रहा है एवं रोजाना ऊपरी रुपया लाखों रुपय की कैश उगाई की जा रही है अब प्रश्न यह है की यह उचित मूल्य से ऊपर की दर पर शराब बेचा जाता है मिलने वाला ऊपर का कैश रुपया जाता किसके पास है क्युकी हर शराब के बॉटल मे 20 रुपय से लेकर 50 रुपय ऊपर रेट करके शराब बेचा जा जाता है और रोजाना हजारो की संख्या मे लोग शराब खरीदते है आखिर कब करेंगे जांच आबकारी मंत्री या इस खेल मे स्वयं वें ही शामिल जांच का विषय है
नाग ने कहा जल्द ही इस गलत नीति के खिलाफ आम आदमी पार्टी करेगी विरोध प्रदर्शन आम जनता के सामने यह लाखों रूपये लूटने का खेल का करेगी पर्दा फास