सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा, किरण गंगाराम चव्हाण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुकमा गौरव मण्डल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोटा, रोहित शुक्ला पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंटा के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देशन पर जिले में नशामुक्ति एवं अवैध गांजा तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 16.04.2023 को मुखबीर की सूचना पर आरोपियों विजय पांगी पिता खगेश्वर उम्र 24 वर्ष जाति पंजा साकिन बड़पदर बांगुरू थाना चित्रकोंडा जिला मलकानगिरी ओडिशा एवं प्रहलाद सीसा पिता स्व. श्री लाखीनाथ सीसा उम्र 18 वर्ष जाति पंजा साकिन जोडम्बा थाना चित्रकोंडा जिला मलकानगिरी ओडिशा को एक सफेद रंग की फिएस्टा कार कमांक AP 36 AP 4820 में अवैध मादक पदार्थ गांजा 52 किलो 670 ग्राम के साथ थाना कॉटा पुलिस निरीक्षक शिवानंद सिंह एवं थाना स्टाफ के द्वारा परिवहन करते हुये मेन रोड एन.एच. 30 पर ग्राम चिखलगुड़ा किराना दुकान के पास पकड़ा गया। आरोपियों के संयुक्त कब्जे से बरामद अवैध मादक पदार्थ गांजा 62 किलो 870 ग्राम कीमत करीबन 5.25,000.00 रुपये (पांच लाख पच्चीस हजार रूपये मात्र) व एक सफेद रंग की फिएस्टा कार क्रमांक AP 36 AP 4820 कीमत करीबन 3,00,000.00 रुपये (तीन लाख रूपये मात्र) एवं अन्य सामान का कुल जुमला अनुमानित कीमत करीबन 8,36,300.00 (आठ लाख छत्तीस हजार तीन सौ रूपये मात्र) होना पाया गया। बरामद अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं फिएस्टा कार को जप्तकर आरोपियों बिजय पांगी पिता श्री खगेश्वर एवं प्रहलाद सीसा पिता स्व. श्री लाखीनाथ सीसा को गिरफ्तार किया गया एवं थाना कोटा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।