सुकमा छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में चलने वाली कांग्रेस सरकार के नये नये योजनाओं ने एक बार और बोलती बंद कर दी है । तो वहीं आर्थिक सशक्तिकरण रोजगार के सृजन के रास्तों से लेकर निचले स्तर तक के लोगों के लिए एक इतिहास तो बना ही दिया है ।
विपक्ष भूपेश बघेल व कांग्रेस सरकार के मुंह पर गोबर पोतने की लाख कौशिश कर लें,किंतु भूपेश के धमाल व ग्रामीण स्तरों के बहनों का कमाल से दिवारे बोल उठेंगी । सरकारी भवनों की पुताई ही नहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गोबर अब मजाक उठाने वालों के लिए एक बैक्टीरिया के रूप काम करते हुए दीवारों के अब कान ठीक कर देगा ।
छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री कवासी लखमा ने बीते दिन सुकमा नगर पालिका परिषद के जेलवाड़ी स्थित गौठान में गोबर पेंट यूनिट का लोकार्पण कर इन शब्दों को शब्दार्थ दे दिया । श्री लखमा ने इस दौरान कहा कि पहले घरों में लीपने का काम गोबर से ही होता था। गोबर से लीपे हुए घर बहुत साफ सुथरे होते है । और बैक्टीरिया आदि से बचे रहते थे। अब आधुनिक टेक्नालाजी से बने हुए गोबर पेंट आ गये हैं जो काफी सस्ते हैं और देर तक टिकते भी हैं । उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों को पुताई करने के निर्देश मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दिये हैं। सुकमा के गौठान में इसका काम चल रहा है ।
मंत्री लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री मंशानुरूप गोबर पेंट से सरकारी बिल्डिंग में पोताई कार्य कराया जा रहा है । साथ ही सीमार्ट में इसका विक्रय करेंगे । गोबर यूनिट से समूह की महिलाएं रोजगार का सृजन के साथ ही आर्थिक रुप से सशक्त हो रही है। गौठान में तारणी स्व सहायता समूह की महिलाएं गोबर पेंट यूनिट का संचालन कर रही है। यहां सबसे पहली खेप में 22 सौ लीटर गोबर पेंट का उत्पादन हुआ ।
इस दौरान उनके साथ सुकमा जिला कलेक्टर हरिस.एस व युवा नेता जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, सुकमा नगर पालिका के अध्यक्ष राजू साहू,योग आयोग के सदस्य राजेश नारा, उर्दू अकादमी के सदस्य मुनवर अली सुकमा पालिका उपाध्यक्ष आयशा हुसैन रम्मू राठी सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता विभागीय अधिकारी मौजूद थे ।
सुकमा छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में चलने वाली कांग्रेस सरकार के नये नये योजनाओं ने एक बार और बोलती बंद कर दी है । तो वहीं आर्थिक सशक्तिकरण रोजगार के सृजन के रास्तों से लेकर निचले स्तर तक के लोगों के लिए एक इतिहास तो बना ही दिया है ।
विपक्ष भूपेश बघेल व कांग्रेस सरकार के मुंह पर गोबर पोतने की लाख कौशिश कर लें,किंतु भूपेश के धमाल व ग्रामीण स्तरों के बहनों का कमाल से दिवारे बोल उठेंगी । सरकारी भवनों की पुताई ही नहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गोबर अब मजाक उठाने वालों के लिए एक बैक्टीरिया के रूप काम करते हुए दीवारों के अब कान ठीक कर देगा ।
छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री कवासी लखमा ने बीते दिन सुकमा नगर पालिका परिषद के जेलवाड़ी स्थित गौठान में गोबर पेंट यूनिट का लोकार्पण कर इन शब्दों को शब्दार्थ दे दिया । श्री लखमा ने इस दौरान कहा कि पहले घरों में लीपने का काम गोबर से ही होता था। गोबर से लीपे हुए घर बहुत साफ सुथरे होते है । और बैक्टीरिया आदि से बचे रहते थे। अब आधुनिक टेक्नालाजी से बने हुए गोबर पेंट आ गये हैं जो काफी सस्ते हैं और देर तक टिकते भी हैं । उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों को पुताई करने के निर्देश मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दिये हैं। सुकमा के गौठान में इसका काम चल रहा है ।
मंत्री लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री मंशानुरूप गोबर पेंट से सरकारी बिल्डिंग में पोताई कार्य कराया जा रहा है । साथ ही सीमार्ट में इसका विक्रय करेंगे । गोबर यूनिट से समूह की महिलाएं रोजगार का सृजन के साथ ही आर्थिक रुप से सशक्त हो रही है। गौठान में तारणी स्व सहायता समूह की महिलाएं गोबर पेंट यूनिट का संचालन कर रही है। यहां सबसे पहली खेप में 22 सौ लीटर गोबर पेंट का उत्पादन हुआ ।
इस दौरान उनके साथ सुकमा जिला कलेक्टर हरिस.एस व युवा नेता जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, सुकमा नगर पालिका के अध्यक्ष राजू साहू,योग आयोग के सदस्य राजेश नारा, उर्दू अकादमी के सदस्य मुनवर अली सुकमा पालिका उपाध्यक्ष आयशा हुसैन रम्मू राठी सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता विभागीय अधिकारी मौजूद थे ।