अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ के पूरे 33 जिलों में 10 से 20 वक्ताओं का चयन करेगी जिसके तहत् प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सचिव चंदन यादव, सप्तगिरी उल्का व सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस वक्ता चयन समिति का गठन किया है जिसके समन्वयक संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला होगें और साथ जिलेवार 33 सदस्य बनाए गए हैं जिसमें आईटी सेल व सोशल मीडिया विभाग के योगेश पानीग्राही को सदस्य मनोनीत किया गया है। राजधानी रायपुर में आयोजित वक्ता चयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया जिसके तहत् सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिया जिसके अनुसार जिले स्तर पर ऐसे प्रतिभागियों की खोज की जायेगी जोकि मुख्य होकर कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का प्रचार, छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धियों व केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नाकामियों को जन जन तक पहुंचाया जायेगा।
इस बैठक में युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोत हरिताल, वरिष्ठ प्रवक्ता गण अजय साहू, धनंजय ठाकुर, नितिन भंसाली, श्रीमती वंदना राजपूत,मणी वैष्णव, घनश्याम राजू तिवारी, संदीप साहू, विकास तिवारी,गितेश गांधी, सौरभ चंद्राकर सहित अन्य वक्तागण मौजूद थे। वक्ता चयन समिति के सदस्य व आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि कांग्रेस पार्टी में ग्रास रुट में प्रतिभागियों की कमी नहीं है जिनको सशक्त मंच देने की आवश्यकता है, वक्ता चयन एक सशक्त अभियान बनेगा जोकि जनता तक सरल माध्यमों से वक्ता अपनी बातों को मजबूती से रख सकते हैं। इस हेतु अप्रैल 22 से 30 तक जिलों में जिला कांग्रेस कमेटी के सहयोग से यह चयन प्रक्रिया होगी। मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में श्री पानीग्राही ने कहा कि छत्तीसगढ़,हिंदी सहित स्थानीय बोली में भी स्थानीय वक्ता कार्यक्रमों में अपनी-अपनी बात रख सकते हैं ।